कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक चौहान के छलके आंसू,हुई भावुकशिवपुरी/पोहरी- पोहरी थाने पर पदस्थ थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान का पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा स्थानांतरण कर पोहरी थाने से पुलिस लाइन के लिए आदेश कर दिया, वही पुलिस लाइन से निरीक्षक नरेंद्र सिंह कुशवाहा को पोहरी थाना प्रभारी के रूप में भेजा है। जहां गत दिवस पोहरी थाना पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय गणमान्य नागरिक सहित स्टाफकर्मी मौजूद रहे। जहाँ कार्यक्रम के निरीक्षक रजनी सिंह चौहान का स्वाफा पहनाकर सम्मान किया गया ओर शॉल-श्रीफल भेंट किये।
कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक रजनी सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि मैने जब जब थानों की कमान संभाली है तब-तब मैंने आमजन की समस्याओं का निराकरण का थाने पर ही करने का प्रयास किया है, पोहरी थाने पर पदस्थ होने के बाद आमजन की समस्याओ को थाना स्तर पर ही निराकरण कराया जिससे लोगो का शिवपुरी जाना कम हुआ। मैंने हमेशा ग्राउंड लेवल पर पुलिसिंग की ओर लोगो का हमेशा मुझसे जुड़ाव रहा। जहां कार्यक्रम के दौरान ही निरीक्षक रजनी सिंह चौहान भावुक हो गयी थी। इस दौरान नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह कुशवाहा, संकुल प्राचार्य भरत सिंह धाकड़, शिक्षक शिवकुमार श्रीवास्तव, पत्रकारगण व स्टॉफकर्मी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment