---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, July 20, 2025

आदि काल से भारत में बौद्धिक विकास का कार्य करती आई है कहानीयां : पुरूषोत्तम गौतम


संस्कृति पर्व अंतर्गत परिमल समिति का कहानी प्रशिक्षण सम्पन्न

शिवपुरी- परिमल समाज कल्याण समिति द्वारा युवाओं को संस्कृति से अवगत कराने हेतु चलाये जा रहे संस्कृति पर्व अंतर्गत कहानी प्रशिक्षण स्थानीय बाल भवन सावरकर पार्क में आयोजित किया गया, जिसमे वरिष्ठ कहानीकार पुरुषोत्तम गौतम, प्रमोद भार्गव व डॉ योगेंद्र शुक्ला ने सभी आयु वर्ग के लोगो को कहानी की बारीकियों से अवगत कराया। सर्वप्रथम कार्यक्रम संयोजक श्यामबिहारी सरल ने परिमल समिति के संस्कृति पर्व मनाने युवाओं को इससे जोडऩे के उद्देश्यों को प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ चिंतक, विचारक साहित्यकार पुरुषोत्तम गौतम ने कहा कि कहानी मन मे उपजे विचारों को तो प्रकट करती है साथ ही समाज मे बढ़ रही विषमताओं से आमजन को परिचित कराते हुए उनके निदान की और ले जाती है। कहानी लोगो से जुडऩे और उनके मन मे स्थान बनाने का काम करती है, आदि काल से भारत मे कहानी बौद्धिक विकास का कार्य करती आई है, दादा दादी, नाना नानी की प्रेरक कहानी ही पहले जीवन मे शिक्षा दिया करती थी। डॉ योगेंद्र शुक्ला ने कहा कि मोबाइल के युग में नई कहानी लिखने के लिए कहानी के तत्वों को जानना तो जरूरी है ही साथ ही मन के द्वार भी हमेशा खुले रहने चाहिए, विचारों की बढ़ोतरी अध्धयन करने से होती है, इसलिए अध्ययन सबसे जरूरी है। कार्यक्रम में अजय जैन अविराम, यशवंत भार्गव, बसंत श्रीवास्तव, राकेश मिश्रा, धर्मेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र धाकड़ सहित 50 से अधिक प्रशिक्षार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। संयोजक श्याम बिहारी सरल ने प्रशिक्षण का संचालन व आभार माना।

No comments: