---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, July 26, 2025

शिवपुरी वासियों में सेवा का भाव उच्च कोटि का है : डॉ राघवेंद्र शर्मा



राज्यसभा सांसद एल मुरूगन द्वारा दीं गई एक एम्बुलेंस भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री शर्मा ने रेड क्रॉस सोसायटी को सौंपी चाभी

शिवपुरी। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शाखा शिवपुरी के द्वारा शुक्रवार को शहर के नक्षत्र गार्डन में रक्तदाताओं, ब्लड डोनेशन कैंप लगाने वाली समाजसेवी संस्थाओं और वें लोग जिन्होंने तीन बार तथा तीन से अधिक बार रक्तदान किया है या रक्तदान शिविर लगाया और उन सभी रक्त दाताओं के प्रेरणा स्रोत का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वहीं राज्यसभा सांसद एल मुरूगन द्वारा दीं गई एक एम्बुलेंस की चाभी भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ राघवेंद्र शर्मा ने रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को सौंपी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से भाजपा के प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि दाता का अर्थ तो ईश्वर होता है तो हमारे रक्त दाता ईश्वर द्वारा भेजे गए वें मानव है जो पीड़ित मानव की सेवा कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आप वो सौभाग्य शाली लोग हैं जिन्हें ईश्वर ने दाता बना दिया है। आपके प्रयासों से ही किसी को जीवन मिलता है। श्री शर्मा ने कहा कि शिवपुरी वासियों में सेवा का भाव उच्च कोटि का है,भाव और भावना मनुष्यता की ओर लें जातीं हैं,मेरा संकल्प था कि मैं शिवपुरी के लिए कुछ दूं,आज मेरे माध्यम से हमें एक एम्बुलेंस मिल रही है। हम सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त करते हैं। मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ राघवेंद्र शर्मा और मंच पर आसीन अतिथि कलेक्टर रवींद्र चौधरी,एसपी अमन सिंह, डॉ संजय ऋषिश्वर,अरविंद दीवान, डॉ भगवत बंसल,रमेशचंद्र अग्रवाल,समीर गांधी,आलोक इंदोरिया ने भगवान श्रीगणेश का पूजन कर कार्यक्रम शुभारंभ किया।

रेड क्रॉस सोसायटी के वाईस चेयरमैन आलोक एम इंदौरिया ने प्रारंभ में अपने स्वागत भाषण में कहा कि यह गर्व का विषय है कि आज हम उन महान् विभूतियों का सम्मान कर रहे हैं जिन्हें हम जीवनदाता कहते,बहुत ही कठिन समय में और विषम परिस्थितियों में जरूरतमंदों को रक्त देते हैं। रेड क्रॉस ने शिवपुरी कलेक्टर के सहयोग से रेड क्रॉस प्रांगण का सुसज्जित निर्माण कराया और कई सेवा प्रकल्प प्रारंभ किया जिसमें पथ लेब अल्ट्रासाउंड और पॉलीक्लिनिक जैसे सुविधा भी शामिल रही। उन्होंने राघवेंद्र जी से आग्रह किया की और भी सुविधा  को उपलब्ध कराने में मदद करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिवपुरी की जनता वाकई में साधुवाद के पात्र हैं मेरे ढाई साल के कार्यकाल में यहां मैंने अभी तक ऐसा कोई व्यक्ति नहीं देखा जिसकी रक्त न मिलने से मृत्यु हुई हों,रेड क्रॉस की टीम शिवपुरी में बहुत ही नेक कार्य कर रही है हमारे रक्त दाता सेल्यूट करने लायक़ है। अन्त में कलेक्टर चौधरी ने कहा कि मैं राघवेंद्र जी का आभार व्यक्त करता हूं हमारे लिए बहुत ही मूल्यवान साधन है एम्बुलेंस,हम इसे बेहतर से बेहतर उपयोग करेंगे और रेड क्रॉस की टीम का साधुवाद व्यक्त करता हूं। 

कार्यक्रम का सफल संचालन रेड क्रॉस के ओजस्वी सचिव समीर गांधी ने किया जिन्होंने कार्यक्रम के अंत तक लोगों को बांधे रखा। कार्यक्रम के संयोजक एवं वरिष्ठ समाजसेवी राजेन्द्र गुप्ता ने सभी अतिथियों,आगंतुकों, रक्तदाताओं, मीडियाकर्मियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर युवा समाजसेवी लवलेश जैन चीनू,संतोष शिवहरे, राजेन्द्र राठौर,राजेश गुप्ता राम,नमन विरमानी,पंकज भंडावत,गगन अरोरा, हितेश हरियाणी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

रक्तदान के लिए रेडिऐन्ट को किया सम्मानित


रेडिऐन्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य भी लगातार वर्ष भर किए जाते हैं। इसी क्रम में प्रतिवर्ष रेडिऐन्ट ग्रुप द्वारा अपने विद्यार्थियों और स्टाफ के साथ रक्तदान करने के लिए गत दिवस, रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वाधान में आयोजित गरिमामय समारोह में मध्यप्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिऐशन के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी राघवेंद्र शर्मा, जिला कलेक्टर रविन्द्र सिंह चौधरी और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने रेडिऐन्ट ग्रुप के संचालक शाहिद खान को सम्मानित किया। शाहिद खान ने इस सम्मान को अपने कॉलेज, आईटीआई और दून पब्लिक स्कूल के सभी स्टाफ मेंबर्स और विद्यार्थियों का सम्मान बताया और रेडक्रॉस सोसाइटी के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम में शिवपुरी जिले की तमाम सामाजिक संस्थाएं और प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

No comments: