शिवपुरी-मध्यदेशीय अग्रवाल समाज महिला समिति ने हर्षोल्लास के साथ हरियाली तीज का उत्सव मनाया। यह कार्यक्रम अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया, जिसमें समिति की सदस्यों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।उत्सव में मनोरंजन के लिए कई रोचक खेलों का आयोजन किया गया। इनमें पंचयुल्टी गेम, चेयर रेस और माला गेम शामिल थे, जिसने सभी को खूब हंसाया और उत्साह बढ़ाया। इन खेलों की आठ विजेता प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। विजेताओं में प्रीति जैन, सरोज जैन, माधवी अग्रवाल, ऋतु जैन, रेखा अग्रवाल, निधि गुप्ता, निर्मला अग्रवाल और रूपम अग्रवाल शामिल रहीं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हरियाली थीम पर आधारित नृत्य प्रदर्शन था। सभी महिलाओं ने रंग-बिरंगी छतरियां और चश्मे पहनकर हरियाली से जुड़े गीतों पर जमकर डांस किया, जिससे पूरा माहौल जीवंत हो उठा।
उत्सव में खाने-पीने का भी उत्तम प्रबंध किया गया था, जिसका सभी उपस्थित लोगों ने आनंद लिया। इस अवसर पर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष अंजु गोयल, महामंत्री दीपा बंसल, सहमंत्री रीना जैन, प्रचार मंत्री अनुराधा बंसल और अन्य कई सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही, अग्रसेन जयंती की संयोजक श्रीमती रेणु अग्रवाल की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभी ने एक साथ मिलकर हरियाली तीज के इस उत्सव का भरपूर आनंद लिया और इसे यादगार बनाया।
No comments:
Post a Comment