---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, July 17, 2025

सड़कों पर बेलगाम मवेशियों को लेकर आम आदमी पार्टी ने नपा सीएमओ को सौंपा ज्ञापन


शिवपुरी।
आम आदमी पार्टी शिवपुरी जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर नगर क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही आवारा मवेशियों की समस्या को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) को एक ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में स्पष्ट रूप से बताया गया कि शिवपुरी शहर की सड़कों, बाजारों, स्कूलों और कॉलोनियों में दिन-प्रतिदिन मवेशियों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिससे न केवल सड़क हादसों की आशंका बनी रहती है, बल्कि यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग डर और असुरक्षा के माहौल में चलने को मजबूर हैं। आप जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने चेतावनी दी कि यदि नगर पालिका प्रशासन द्वारा 7 दिनों के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो आम आदमी पार्टी जनता के साथ मिलकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी। 

इस ज्ञापन में मुख्य रूप से सुधार को लेकर भी प्रमुख मांगें भी रखी गई जिसमें आवारा मवेशियों को चिन्हित कर तत्काल पकडऩे की कार्रवाई हो, एक सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित अस्थायी गौशाला की स्थापना की जाए, नगर पालिका द्वारा एक विशेष निगरानी टीम गठित की जाए एवं जिन मवेशियों के मालिकों की पहचान हो, उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए ताकि लोग अपने मवेशियों को खुला छोडऩे से बचें। 

आप पार्टी जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्तान ने बताया कि इन दिनों शहर की सड़कों पर इंसान सुरक्षित नहीं है, यह प्रशासन की नाकामी है, इसके लिए आम आदमी पार्टी जनहित के लिए संघर्ष करती रही है और आगे भी करती रहेगी। ज्ञापन देने दौरान पार्टी के अन्य पदाधिकारीगण और कार्यकर्ता उपस्थिति रहे जिसमें प्रमुख रूप से योगेश शर्मा (जिला उपाध्यक्ष), भावना सेन (अध्यक्ष महिला विंग), राखी सोनी (सचिव महिला विंग), एवं विवेक भार्गव (यूथ विंग) शामिल रहे। आम आदमी पार्टी ने यह स्पष्ट किया है कि जनहित के हर मुद्दे पर पार्टी सड़क से सदन तक आवाज उठाएगी।

No comments: