विरोध-प्रदर्शन के बाद 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कांग्रेसियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, जांच की मांग कीशिवपुरी- शिवपुरी जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधन में शहर के माधवचौक चौराहे पर जिला कांग्रेस के द्वारा जनहित के विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया गया और भाजपा सरकार के खिलाफ वक्ताओं ने अपने विचारों को व्यक्त किया। इस दौरान जिला कांग्रेस ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन के पश्चात कलेक्टर रविन्द्र चौधरी को ज्ञापन सौंपा और नगर पालिका में हुए भ्रष्टाचार सहित तमाम कार्यों की जांच को लेकर मांग की गई।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान के निर्देशन में जिला कांग्रेस के द्वारा आयोजित कांग्रेस के पार्टी प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने कहा, नगरपालिका में पार्षदों की बात नहीं सुनी जा रही है, गली-मोहल्लों में स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं और जगह-जगह गंदगी फैली हुई है, इसे लेकर जिम्मेदार नगर पालिका अध्यक्ष को पद से हटाया जाए, इस मांग को लेकर उन्होंने कलेक्टर नगरपालिका को भंग कर और अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की।
इसके साथ ही शहर कंाग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के द्वारा जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को कठघरे में खड़ा किया गया और स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की कमी का मुद्दा उठाया, जिसमें अधिकांशत: बरसात के मौसम में आए दिन होने वाली सर्पदंश से मौ, कुत्तों के काटने वाले रेबीज के टीकों का अभाव, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में हृदय रोग विशेषज्ञ और न्यूरोसर्जन न होने पर भी उनके द्वारा सवाल उठाए गए, साथ ही एमआरआई जैसी जरूरी जांच सुविधा न होने पर भी नाराजगी जताई गई।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस ने सालों से अधूरी पड़ी सीवर लाइन, धंसे हुए सीवर चैंबर और जाम पड़ी लाइनों का मुद्दा उठाया और प्रशासन की ओर से कराई गई जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की, साथ ही गिट्टी-मुरम घोटाले के दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। इसके अलावा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश का हवाला देते हुए शहर के नालों के किनारे की 12 फीट शासकीय भूमि से अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की गई। जिला कांग्रेस के इस प्रदर्शन में पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह, पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती शशि शर्मा, पार्षद संजय गुप्ता पप्पू आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment