---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, July 6, 2025

हरियाली महोत्सव के अंतर्गत पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिये पुलिस बल ने रोपे पौधे


एसपी के निर्देशन में पुलिस लाइन एवं थाना स्तर पर 1000 पौधों का किया गया पौधारोपण

शिवपुरी-पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जिला शिवपुरी में हरियाली महोत्सव के तारतम्य मे 01 से 07 जुलाई 2025 तक पौधारोपण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आदेश के पालन में पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को शिवपुरी पुलिस लाईन परिसर एवं थाना परिसरों में वृक्षारोपण किया गया। पुलिस लाईन शिवपुरी में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, थाना प्रभारी यातायात रक्षित निरीक्षक रणवीर यादव, थाना प्रभारी फिजीकल निरीक्षक नवीन यादव, सूबेदार स्टेनो आशीष पटेरिया, सूबेदार स्टेनो आमिर कुर्रेशी, सूबेदार अरुण प्रताप जादौन एवं पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी तारतम्य मे जिले के सभी थानों पर भी वृक्षारोपण किया जा रहा है। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान शिवपुरी पुलिस द्वारा अब तक 1000 पौधों का पौधारोपण किया विभिन्न थाना परिसर में किया गया है।

No comments: