शिवपुरी- मानसून के इस मौसम में प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे द्वारा मंगलवार को स्थानीय पटेल पार्क में वृक्षारोपण की श्रृंखला में द्वितीय वृक्षारोपण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम संयोजक अशोक जैन के नेतृत्व में पटेल पार्क में 121 पौधों का रोपण किया गया। इससे पूर्व में भी पर्यावरण दिवस पर चित्रकला के साथ पांच पौधे इसी पार्क में लगाए गए थे। इस पार्क में वृक्ष लगाने का मकसद यह है कि यहां पर इस पार्क की देखभाल करने वाले पटेल पार्क प्रबंधक अशोक अग्रवाल ने इस वर्ष संस्था की सदस्यता ग्रहण की है, और हर वृक्ष की संपूर्ण देखभाल की जाती है।
विगत 2 वर्ष पूर्व प्रांत के सदस्यों के समक्ष स्वर्गीय अनिल कुमार अग्रवाल की स्मृति में लगाया गया पीपल का वृक्ष भी अपने पूरे यौवन पर है। शाखा के अन्य सदस्य भी इस पार्क में मॉर्निंग वॉक करने आते हैं और अपने द्वारा लगाए गए हर वृक्ष को निहारते हैं, शाखा वृक्ष लगाकर उन्हें बड़ा होने तक उसका पूरा ख्याल रखती है। इस अवसर पर अशोक अग्रवाल को उनके 53 वें जन्म दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं भी दी गई। इस अवसर पर बेलपत्र, नीम, आम, चांदनी, चंपा हरसिंगार आदि के पौधों का रोपण पटेल पार्क परिसर में किया गया, बड़े पौधों के साथ-साथ पार्क की सुंदरता को बनाए रखने के लिए गमले में छोटे-छोटे पौधे भी शाखा द्वारा लगाए गए। इस अवसर पर हरिओम अग्रवाल, प्रांतीय गतिविधि संयोजक सेवा कपिल भाटिया, शाखा अध्यक्ष चंद्र मोहन नागपाल, सचिव इंद्रजीत चावला, कोषाध्यक्ष राजकुमार जैन, पूर्व अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, पूर्व संरक्षक के बी चतुर्वेदी, नीरज अग्रवाल, अतुल गुप्ता, अशोक अग्रवाल, दलजीत भाटिया, मातृशक्ति में श्रीमती ऋतु नागपाल, श्रीमती आरती चावला, श्रीमती सरोज अग्रवाल, श्रीमती वंदना अग्रवाल, श्रीमती मंजू जैन आदि सदस्य उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment