---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, July 2, 2025

बाल संरक्षण के लिए समन्वित प्रयासों की जरूरत : एसडीएम अजय शर्मा


विकासखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक संपन्न

शिवपुरी/करैरा- बच्चों को सही दिशा देना, उन्हें नशे और दूसरी बुराइयों से दूर रखने के लिए समन्वित प्रयासों की जरूरत है। बच्चों पर समाज का भविष्य निर्भर करता है,आज हमने बच्चों पर ध्यान नहीं दिया तो हमारा भावी विकास प्रभावित होगा। यह बात जनपद सभागृह करैरा में आयोजित विकासखंड स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक में एसडीएम अजय शर्मा ने कही।

दरअसल बच्चों के विकास एवं संरक्षण के लिए संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की निगरानी एवं प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जनपद अध्यक्ष की अध्यक्षता में विकासखंड स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति गठित है,जो पंचायत स्तरीय समिति से प्राप्त बच्चों की समस्याओं के निदान हेतु आवश्यक प्रयास करती है। इस समिति में एसडीएम, एसडीओपी, जनपद सीईओ, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया गया है। बैठक में बाल विवाह, बालश्रम रोकथाम, लैंगिक उत्पीडऩ से बचाव, नशा मुक्ति एवं बालिका शिक्षा को ब?ावा देने जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। 

बैठक में बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि बच्चों के संरक्षण के लिए हमें समन्वित प्रयासों से एक सुरक्षा घेरा बनाना होगा। कोई भी बच्चा हमारे सुरक्षा घेरे से बाहर न जाने पाए इसके लिए हम सभी को सतत निगरानी की आवश्यकता होगी। परियोजना अधिकारी एस शेखरन ने सभी सुपरवाइजर एवं कार्यकर्ताओं को जरूरतमंद बच्चों के लिए संचालित मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना,स्पॉन्सरशिप योजना के हितग्राहियों की नियमित निगरानी के निर्देश दिए। बैठक मे हेमंत सूत्रकार सीईओ जनपद, समग्र सुरक्षा अधिकारी संदीप शर्मा, एडवोकेट बीके गुप्ता, दीपक यादव सरपंच, धनीराम यादव एडवोकेट, सेक्टर सुपरवाइजर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

No comments: