---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, August 27, 2025

राधा रानी सेवा सदन में धूमधाम से विराजित हुए गणेश भगवान, 10 दिवसीय महोत्सव का हुआ शुभारंभ


शिवपुरी-
ओम श्री बाबा श्याम सेवा समिति एवं गूँजता भारत द्वारा महल रोड स्थित त्रिवेणी वाटिका गार्डन के पास राधा रानी सेवा सदन में गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर गणेश भगवान की प्रतिमा को विधि-विधान पूर्वक स्थापित किया गया। 10 दिनों तक चलने वाले इस गणेशोत्सव में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म गूँजता भारत की मणिका शर्मा एवं ओम श्री बाबा श्याम सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिर्राज शर्मा ने बताया कि सुबह समिति के सदस्य और श्रद्धालु फिजिकल कॉलेज के पास एकत्र हुए, जहां से गणेश भगवान की प्रतिमा को एक वाहन में विराजमान कर यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा पुराने बस स्टैंड, माधव चौक, गुरुद्वारा रोड से होते हुए महल कॉलोनी पहुंची, जहां लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों की थाप और गणेश जी की जय-जयकार  के नारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। राधा रानी सेवा सदन में पहुंचकर गणेश जी की प्रतिमा को मंत्रोच्चार के साथ स्थापित किया गया। 

इस अवसर पर समिति के सदस्यों और उपस्थित लोगों ने गणेश जी की आरती की और उनसे सुख-समृद्धि की कामना की। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि अगले 10 दिनों तक प्रतिदिन गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाएगी और शाम को भजन संध्या, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी नगरवासियों से इस महोत्सव में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया। यह गणेशोत्सव नगर में भक्ति और उल्लास का माहौल लेकर आया है, और लोगों में त्योहार को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

No comments: