विधि-विधान से पूजा अर्चना के साथ घर- घर और पाण्डालों में विराजे श्रीजीशिवपुरी। शहर में आज बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ श्रीगणेश महोत्सव के अवसर पर श्रीजी को डीजे, ढोल-भांगड़ा सहित रंग-गुलाल उड़ाते हुए धर्मप्रेमीजन विभिन्न माध्यमों से फिजीकल रोड़ से निकलते हुए अपने-अपने विराजित स्थल की ओर रवाना हुए। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के द्वारा शहर के फिजीकल मार्ग को एकांगी मार्ग के रूप में घोषित किया गया था जिसमें दो बत्ती चौराहे से प्रवेश लेने के बाद फिजीकल मार्ग से श्रीगणेश मूर्तियां लेकर धर्मवीर मार्ग से होते हुए विभिन्न मार्गों की ओर रवाना हुए।
श्री गणेश सांस्कृतिक समिति के तत्वाधान में विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की स्थापना के साथ प्रारंभ हुआ। श्रीगणेश सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष तेजमल सांखला, महासचिव महेंद्र रावत, सचिव सौरभ सांखला, प्रचार सचिव बृज दुबे ने संयुक्त रूप से बताया कि समिति के तत्वाधान में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव कार्यक्रम में शहर भर में सैकड़ो स्थानों पर विभिन्न झांकी मंडलों द्वारा पांडाल लगाकर भगवान गणेश जी की प्रतिमाओं को विराजमान किया गया व आकर्षक विद्युत सजावट की गई। गणेश महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में चल-अचल झांकी प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगें। मुख्य कार्यक्रम समिति के द्वारा न्यू ब्लॉक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समीप 6 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा जिसमें समिति ने सभी धर्म प्रेमीबंधुओं,समाज सेवी संगठनों व नगर के नागरिकों से हर वर्ष की भांति मिलकर श्रीगण्ेाश महोत्स्व धूमधाम से मनाने की अपील की है।
इन स्थानों पर विराजेंगे श्रीजी
दस दिवसीय गणेश महोत्सव के दौरान शहर के प्रमुख स्थान नरसिंह मंदिर टेकरी, कमलागंज, कलारबाग, जलमंदिर, न्यू ब्लॉक, सुभाष चौक नीलगर चौराहा, राधारमण मंदिर, शीतला माता मंदिर पुरानी शिवपुरी, भैरोबाबा मंदिर, फिजीकल रोड, इंद्रा कॉलोनी, दर्पण कॉलोनी, 27 नंबर कोठी सहित अन्य स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं को स्थापित किया जाएगा।
दस दिवसीय गणेश महोत्सव के दौरान शहर के प्रमुख स्थान नरसिंह मंदिर टेकरी, कमलागंज, कलारबाग, जलमंदिर, न्यू ब्लॉक, सुभाष चौक नीलगर चौराहा, राधारमण मंदिर, शीतला माता मंदिर पुरानी शिवपुरी, भैरोबाबा मंदिर, फिजीकल रोड, इंद्रा कॉलोनी, दर्पण कॉलोनी, 27 नंबर कोठी सहित अन्य स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं को स्थापित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment