---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, August 16, 2025

शुष्क दिवस में आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही अवैध मदिरा जप्त, बनाए 29 प्रकरण


आजादी के दिन प्रतिबंध के बाद भी हो रही अवैध शराब की बिक्री

शिवपुरी-जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शुष्क दिवस में मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा सतत् कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के पालन में म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत अवैध मदिरा धारण, परिवहन, चौर्यनयन एवं विक्रय के विरूद्ध शुभम दांगोड़े, जिला आबकारी अधिकारी शिवपुरी के निर्देशन में शुष्क दिवस के रूप में घोषित 15 अगसत को करैरा मे ग्राम लंगूरी, यादव मोहल्ला, फतेहपुर डेरा के पास पहाडिय़ों में, करौठा, सलैया, सिरसौद, कोलारस में रेजा की डांग, तिलातिली, रामचरण ढाबा, शिवकृपा होटल, गुरूकृपा होटल, शिवपुरी में गांधी पार्क के पास, ठकुरपुरा, गुना वायपास, पोहरी में कालामढ़ रोड, बैराड़, बड़े पुल के पास, पिछोर में डूडकर, गोरवर, सिलपुरा, नया चौराहा, गल्ला मण्डी पिछोर में दबिश दी जाकर कुल 57.13 बल्क लीटर देशी मदिरा/हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर म.प्र.आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत छापामार कार्यवाहियों में कुल 29 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।

No comments: