---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, August 16, 2025

सराफा व्यवसाय संघ द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा यात्रा, प्रतिभा सम्मान सहित लगाया रक्तदान शिविर




निकाली तिरंगा यात्रा के साथ प्रतिभाओं सहित रक्तदाताओं का किया गया सम्मान

शिवपुरी-शहर के मध्य टेकरी बाजार में व्यापार करने वाले सराफा व्यवसाय संघ के तत्वाधान में इस वर्ष बड़े उत्साह और उल्लास के साथ भव्य स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन टेकरी बाजार में किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम जहां तिरंगा यात्रा डीजे के साथ निकाली गई तो वहीं पूरे मार्ग पर नगरवासियों ने इस यात्रा पर पुष्पवर्षा करते हुए हाथों में तिरंगा थामकर देश का 79वां स्वतंत्रत दिवस मनाया। इसके साथ ही सराफा व्यावसाय संघ के अध्यक्ष तेजमल सांखला के द्वारा तिरंगा यात्रा समापन पश्चात आयोजित ध्वजारोहण में झण्डावंदन किया और सभी ने मिलकर राष्ट्रगीत का गायन किया।

इस अवसर पर सराफा व्यावसाय संघ के सचिव आदित्य गर्ग व उपाध्यक्ष प्रवीण गोयल के द्वारा कार्यक्रम संयोजक की भूमिका निभाई गई और यहां स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर का आयोजन भी एसोसिएशन के द्वारा किया गया। जिसमें स्व श्री रमेश धाकड़ स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्तदान हुआ, यहां रक्तदान करने वाले में स्व.रमेश धाकड़ के परिजन गणेश धाकड़, विक्रम धाकड़, दिव्यराज धाकड़,  बहू मनीषा धाकड़, सहित सराफा एसोशिएशन के पदाधिकारी व सदस्यगण शामिल हुए जहां सभी ने आगे आकर रक्तदान किया और 40 यूनिट रक्त जिला चिकित्सालय की रक्तकोष टीम को प्रदाय किया। इस दौरान रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं के लिए सराफा व्यावसाय संघ की ओर से स्मृति चिह्न एवं जिला चिकित्सालय की ओर से प्रशस्ति पत्र भेंट कर रक्तदान करने वाले रक्तवीरों का सम्मान किया गया, उन्हें रक्तदान स्वरूप ओआरएस का औरेंज जूस व सेवफल भी वितरित किए।

इसके साथ ही सराफा व्यावसाय संघ के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया इसमें विशेष प्रतिभाऐं जिसमें स्वप्निल सोनी पुत्र गोबिंद सोनी कक्षा 10 में 90 प्रतिशत, अक्षय जीन पुत्र संजय जैन कक्षा 12 में 92प्रतिशत, अभिनंदन सांखला पुत्र नीलेश सांखला कक्षा 10 में 80 प्रतिशत एवं संघ के उपाध्यक्ष प्रवीण गोयल की होनहार सुपुत्री कुं.मानसी गोयल का चिकित्सकीय क्षेत्र में एम.बी.बी.एस. में चयनित होने पर स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय की रक्तकोष टीम का भी आभार माना और इस टीम में शामिल भानु प्रताप रैकवार, श्रीराम कटारे, लाखन सिंह धाकड़, सचिन तोमर, क्रांति शर्मा का शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।

इस अवसर पर सराफा व्यावसाय संघ अध्यक्ष तेजमल सांखला, सचिव आदित्य गर्ग, उपाध्यक्ष प्रवीण गोयल, रिंकेश ठेईया, सचिव रिकीन कोचेटा, कोषाध्यक्ष हर्ष मित्तल, सह कोषाध्यक्ष नारायण सोनी, सदस्यों में पंकज गर्ग, दिनेश गर्ग, विमल गर्ग आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम समापन पर आभार संस्था सचिव आदित्य गर्ग के द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments: