---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, August 16, 2025

रेंजर गोपाल सिंह को मिला राज्य स्तरीय पुरूस्कार


शिवपुरी-
निवृत्तमान वन परिक्षेत्राधिकारी शिवपुरी में रहकर अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 650 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करते हुए अंतर्राज्यीय खैर गिरोह से 11 टन से अधिक खैर की लकड़ी सहित 4 महिन्द्रा पिकअप, आयशर वाहन जब्त करना, कुख्यात टाईगर शिकारी सौजीराम मोंगिया सहित 7 आरोपियों को पकडऩा, राजस्थान प्रदेश में आरामशीन को सील करना सहित अन्य सामग्रीयां जब्त करने को लेकर रेंजर गोपाल सिंह जाटव के द्वारा अपनी उत्कृष्ट सेवाओं से ना केवल शिवपुरी के वन विभाग के अधिकारियों को प्रभावित किया बल्कि भोपाल स्तर के अधिकारियों ने भी मामले को स्वत: संज्ञान लेकर वर्तमान में रेंजर कोलारस गोपाल सिंह जाटव को राज्य स्तरीय पुरूस्कार से सम्मानित किया। यह सम्मान पत्र कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक मप्र व्ही.एन.अम्बाड़े एवं अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (समन्वय) अजय कुमार यादव के हस्ताक्षर से जारी प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न वन क्षेत्रपाल के रूप में गोपाल सिंह जाटव को प्रदाय किया गया। इस सम्मान से समस्त वन विभाग शिवपुरी में हर्ष की लहर व्याप्त है और सभी ने अपनी बधाईशुभकामनाऐं प्रेषित की है। वहीं रेंजर गोपाल सिंह ने राज्य स्तरीय पुरूस्कार मिलने पर वन विभाग शिवपुरी के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की जिनके मार्गदर्शन में लगातार वन क्षेत्र में होने वाले अपराधों की रोकथाम को लेकर कार्यवाही की गई।

No comments: