---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, August 16, 2025

फॉरेस्ट की जमीन को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर रेंजर माधव सिंह सिकरवार हुए सम्मानित


शिवपुरी।
जिले में वन भूमि से सर्वाधिक अतिक्रमण हटाने की ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज कराने वाले वन विभाग के जाबाज रेंजर माधव सिंह सिकरवार को 15 अगस्त के जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष सम्मान से नवाज़ा गया। प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंच से उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट कर उनकी सेवाओं की सराहना की। इस अवसर पर कोलारस विधायक महेन्द्र सिंह यादव, कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी, एसपी अमन सिंह राठौड़ एवं डीएफओ सुधांशु यादव आदि उपस्थित थे। श्री सिकरवार के नेतृत्व में हाल के महीनों में वन क्षेत्र में चलाए गए अभियान के तहत बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाकर सैकड़ों हेक्टेयर सरकारी भूमि को मुक्त कराया गया। इस कार्रवाई ने न केवल वन संरक्षण को मजबूती दी, बल्कि जिले में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नई मिसाल कायम की। स्थानीय लोगों का मानना है कि रेंजर श्री सिकरवार की यह मुहिम आने वाले समय में शिवपुरी को हरा-भरा और अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में निर्णायक कदम साबित होगी।

No comments: