---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, August 16, 2025

मेडीकल कॉलेज में डीन परमहंस ने फहराया तिरंगा


कहा- आज हम जो आजादी की सांस ले पा रहे, इसके पीछे देश के लिये मर मिटने वाले सेनानियों का है बड़ा योगदान

शिवपुरी। भारत की आजादी की 79 वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरा देश अमृत महोत्सव कार्यक्रम मना रहा है। इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस पर श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया गया। डीन डॉ. डी.परमहंस के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान अधीक्षक डॉ. आशुतोष चौऋषि, विभागाध्यक्ष डॉ. ईला गुजारिया, विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश अहिरवार, विभागाध्यक्ष डॉ. शशांक त्यागी, विभागाध्यक्ष डॉ. अनन्त राखूंडे, सहित भारी संख्या में मेडिकल कॉलेज, हॉस्पीटल के स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने ब?-च? कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। डीन डॉ. डी.परमहंस ने कहा कि कि हम आज जिस आज़ादी का आनंद ले रहे हैं, वह हमें सहज नहीं मिली। लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, संघर्ष और बलिदान से हमें यह स्वाधीनता प्राप्त हुई है। 1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से लेकर महात्मा गांधी के सत्याग्रह आंदोलन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अदम्य साहस, भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान तक—हमारे इतिहास का प्रत्येक पृष्ठ हमें यह याद दिलाता है कि स्वतंत्रता की रक्षा निरंतर जागरूकता और समर्पण से ही संभव है। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्माचारियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रशस्तिपत्र के साथ सम्मानित किया।

No comments: