---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, August 16, 2025

15 अगस्त, 1947 को भारत को ब्रिटिश राज से आजादी मिली और एक नए युग की शुरूआत हुई : डीआईजी महेश कलावत


दूरसंचार वाहिनी, आई.टी.बी.पी. ने उत्साहपूर्वक मनाया 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस

शिवपुरी- दूरसंचार वाहिनी, आई.टी.बी.पी शिवपुरी ने 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। सर्वप्रथम महेश कलावत, उप महानिरीक्षक, दूरसंचार वाहिनी द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद कार्यक्रम का शुभारम्भ सुसज्जित परेड के साथ हुआ जिसकी कमान रमेश चंद, सहायक सेनानी द्वारा संभाली हुई थी। परेड की सलामी के साथ महेश कलावत, उप महानिरीक्षक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उप महानिरीक्षक ने उपस्थित अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं हिमवीरों व उनके परिवार को 79 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी।

उप-महानिरीक्षक, दूरसंचार वाहिनी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं हिमवीरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन 15 अगस्त, 1947 को भारत को ब्रिटिश राज से आजादी मिली और एक नए युग की शुरूआत हुई थी। आज का दिन उन स्वतंत्रता सेनानीयों और वीर सपूतों की आत्मा को श्रद्धांजली देने का है, जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। आज के दिन भारत के माननीय राष्ट्रपति की ओर से बल के विशिष्ट सेवा, सराहनीय सेवा व वीरता पदक से नवाजे जाने वाले बल के पदाधिकारियों को दूरसंचार वाहिनी की ओर से शुभकामनाएँ और बधाई का संदेश दिया।

No comments: