---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, August 16, 2025

शिवपुरी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस



शिवपुरी।
शिवपुरी पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ ुआ। विद्यालय प्रांगण में तिरंगे की शान देखते ही बन रही थी। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देशभक्ति गीत, नृत्य, भाषण और कविताओं ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक अशोक ठाकुर भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि हमें अपने देश की आज़ादी को संजोकर रखना चाहिए और हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानना चाहिए। उन्होंने छात्रों को मेहनत, अनुशासन और ईमानदारी से अपने लक्ष्य की ओर बढऩे की प्रेरणा दी। विद्यालय की प्रधानाचार्य किर्ति गाला ने भी अपने संबोधन में छात्रों को देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज़ादी हमें बहुत त्याग और बलिदान के बाद मिली है, इसलिए हमें इसे बनाए रखने के लिए सदैव जागरूक रहना चाहिए। कार्यक्रम का समापन सभी के बीच मिठाई वितरण के साथ हुआ।

एसपीएस स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
शिवपुरी पब्लिक स्कूल में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा और कृष्ण का रूप धारण कर सबका मन मोह लिया। बच्चों की सुंदर वेशभूषा और मनमोहक अदाओं ने पूरे विद्यालय परिसर को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की आरती की गई तथा माखन-मिश्री का भोग अर्पित किया गया। विद्यालय में भक्ति और आनंद का वातावरण छा गया। विद्यालय प्राचार्य श्रीमती किर्ती गाला ने बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया और सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ दीं।

No comments: