---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, August 4, 2025

फिट इंडिया पहल के तहत डाक विभाग ने निकाली सायकल जागरूकता रैली


शिवपुरी-
युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा फिट इंडिया पहल के तहत भारतीय डाक विभाग के शिवपुरी डाक संभाग  के अधीक्षक डाकघर एच .एस. भिलवार एवं मनोज प्रताप सिंह सहायक अधीक्षक डाकघर शिवपुरी, द्वारा संडे ऑन सायकल रैली को हरी झंडी दिखा कर साइकल रैली का प्रधान डाकघर शिवपुरी से रवाना  किया गया किया गया। इस रैली में राजकुमार सिंह तोमर निरीक्षक श्योपुर एवं रवि स्वर्णकार निरीक्षक शिवपुरी एवं गठित स्टाफ की टीम ने साइकल रैली के आयोजन में अहम भूमिका निभाई। उक्त रैली  का छतरी ग्राउंड शिवपुरी पर समापन किया गया। एच एस भिलवार, अधीक्षक डाकघर शिवपुरी डाक संभाग के द्वारा सभी स्टाफ को  शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक व सजग रहने का संदेश दिया गया एवं शिवपुरी डाक संभाग में बेहतरीन डाक सेवाएं दिए जाने हेतु डाक सेवा ही जन सेवा है, का भी संदेश दिया। इस रैली में पोस्टमास्टर विशाल कपूर, पोस्टमास्टर बी एम मिश्रा, सहायक पोस्ट मास्टर (मेल), बृजेन्द्र कुशवाह उप डाक पाल एवं स्थानीय शिवपुरी के सभी उप डाक पाल, शिवपुरी प्रधान डाकघर के समस्त डाक सहायक  पोस्टमैन ,एवं एमटीए स्टाफ एवं आसपास के ग्रामीण डाक सेवक भी शामिल हुए।

No comments: