---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, August 31, 2025

फिट इंडिया के तहत नवीन डाक संभाग शिवपुरी के अधीक्षक ने निकाली संड ऑन साईकिल रैली


शिवपुरी-
स्वस्थ शरीर निरोगी काया के ध्येय को ध्यान में रखते हुए नवीन शिवपुरी डाकघर संभाग के अधीक्षक एच.एस.भीलवार के निर्देशन में रविवार को संडे ऑन साईकिल रैली का आयोन किया और डाकघर से यह रैली निकालते हुए विभिन्न मार्गों से निकलकर लोगों को साईकिल चलाने के लिए प्रेरित किया गया।

इस दौरान रविवार को फिट इंडिया के परिपेक्ष में सभी डाक विभाग के स्टाफ को स्वस्थ्य एवं फिट रहने के उपलक्ष्य में संडे ऑन साईकिल रैली का यह आयोजन प्रधान डाकघर शिवपुरी कैंपस से किया गया जिसमें नवीन शिवपुरी डाक संभाग के अधीक्षक डाकघर एच.एस. भीलवार का नेतृत्व सभी साथियों को मिला। इस दौरान इस साईकिल रैली में सहायक अधीक्षक डाकघर शिवपुरी मनोज चौधरी एवं पोस्टमास्टर विशाल कपूर तथा उपडाकपाल बी.एस. कुशवाह एवं समस्त डाक सहायक स्टाफ, पोस्टमैन आदि ने भाग लिया। यह साईकिल रैली प्रधान डाकघर शिवपुरी से शुरू होकर जिला हॉस्पिटल रोड होते हुए पोलोग्राउण्ड मैदान एवं कलेक्ट्रेट रोड के मार्ग से वापस आकर प्रधान डाकघर में समाप्त हुई। रैली में डाक सेवा, जन सेवा एवं फिट इंडिया हिट इंडिया एवं संडे ऑन साईकिल के नारे लगाए गए एवं आम नागरिकों को भी स्वस्थ रहने का संदेश भी दिया गया।

No comments: