---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, September 24, 2025

एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत जप्त 26 क्विंटल मादक पदार्थ कीमत 12 करोड़ का विनष्टीकरण पन्ना में किया गया


शिवपुरी-
एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत जप्तशुदा मादक पदार्थों के विनष्टीकरण हेतु भारत सरकार नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो नई दिल्ली के निर्देशानुसार 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक राष्ट्रव्यापी औषधि निपटान पखवाड़ा चलाया जा रहा है। उक्त अनुक्रम में पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश भोपाल एवं पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन अरविन्द कुमार सक्सेना (भापुसे) के मार्गदर्शन में ग्वालियर रेंज के अधीनस्थ जिलों में जप्तशुदा मादक पदार्थों का विनष्टीकरण करने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज अमित सांघी (भापुसे) की अध्यक्षता में ड्रग विनष्टीकरण समिति का गठन किया गया है एवं अधीनस्थ पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी तथा पुलिस अधीक्षक जिला अशोकनगर को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज अमित सांघी (भापुसे) एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़, पुलिस अधीक्षक अशोकनगर राजीव कुमार मिश्रा व श्रीमती सीमा सोनी, वैज्ञानिक अधिकारी, मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सागर की उपस्थिति में ग्वालियर रेंज के अधीनस्थ जिलों के 77 प्रकरणों में जप्त 1171 किलोग्राम गांजा, 60 प्रकरणों में 1660 ग्राम स्मैक, 06 प्रकरणों में 359 किलोग्राम डोडा चूरा, 01 प्रकरण में जप्त 15.616 किलोग्राम चरस, 01 प्रकरण में एमडी ड्रग 122.87 ग्राम, 02 प्रकरण में 1142 किलोग्राम अफीम आदि कुल 26 क्विांटल मादक पदार्थों कीमती लगभग 12 करोड़ रूपये का जे. के. सीमेंट फैक्ट्री, अमानगंज, जिला पन्ना में विनष्टीकरण किया गया। उक्त विनष्टिकरण में जिला शिवपुरी के 28 प्रकरणों में जप्त 185.977 किलोग्राम गांजा, 31 प्रकरणों में 808.56 ग्राम स्मैक, 01 प्रकरण में 73.450 किलोग्राम डोडा चूरा, 01 प्रकरण में जप्त 15.616 किलोग्राम चरस, 01 प्रकरण में एमडी ड्रग 122.87 ग्राम, 02 प्रकरण में 1142.445 किलोग्राम अफीम इस प्रकार कुल 64 प्रणरणों मे जप्त कुल 1418.420 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ का विनिष्टीकरण किया गया है।

No comments: