अध्यक्ष पद हेतु सुमत कुमार गुप्ता, महामंत्री पद पर आर्यन गोयल पंसारी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनीष गुप्ता हैं प्रत्याशी
शिवपुरी- समाज विकास को लेकर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज शिवपुरी के द्वारा आगामी 28 सितम्बर को मतदान प्रक्रिया संपन्न की जानी है। इसे लेकर बीते लंबे समय से समाज के अनुभवों के मार्गदर्शक के रूप में समाज अध्यक्ष पद हेतु समाजसेवी सुमत कुमार गुप्ता (ख्यावदा वाले) एवं महामंत्री पद पर आर्यन गोयल (पंसारी) व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु मनीष गुप्ता (कम्प्यूटर गैलरी लुकवासा वाले) समाज के मुख्य चुनावी मुकाबले में है।
मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के सिद्धांत और आदर्शों पर चलकर समाजसेवा करने का अनुकरणीय अवसर इस वर्ष समाज के वार्षिक चुनाव के रूप में समाज के प्रमुखजनों को प्राप्त हुआ है और इस अवसर पर प्रमुख दावेदार समाज अध्यक्ष सुमत कुमार गुप्ता (ख्यावदा वाले) का कहना है कि समाजसेवा के लिए किसी पद और प्रतिष्ठा का आकांक्षी नहीं लेकिन समाज में रहकर समाज विकास के सपने मुझे पूर्ण करना है और यह तभी संभव है जब समाज बन्धुजन अपना स्नेह और आर्शीवाद समाज अध्यक्ष के रूप में अपने मतदान के रूप में मुझे प्रदान करेंगें।
इसके साथ ही महामंत्री आर्यन गोयल (पंसारी) व मनीष गुप्ता (कम्प्यूटर गैलरी लुकवासा वाले) ने भी एक मत होकर अपने पदीय दायित्व के लिए इस चुनाव में होने वाली प्रक्रिया मतदान हेतु समाजजनों से आग्रह किया है कि वह समाज के इन प्रमुख पदों पर अपना मतदान कर समाज की सेवा करने का अवसर प्रदान करें, निश्चित रूप से आने वाली 28 सितम्बर को मध्यदेशीय अग्रवाल समाज का हरेक मतदाता अपने मत का प्रयोग करते हुए हमारी पूरी टीम को अपने मत से विजयी बनाएगा, इसका हमें पूर्ण विश्वास है और हम सर्व मध्यदेशीय अग्रवाल समाज को साथ लेकर चलेंगें, इसका विश्वास दिलाते है।
No comments:
Post a Comment