---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, September 2, 2025

खेल विभाग की पहल पर राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में शिवपुरी के खिलाडिय़ों का रहा दबदबा, जीते 6 स्वर्ण, 2 रजत व 5 कांस्य पदक


आयोजित प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने जीते 6 स्वर्ण, 2 रजत व 5 कांस्य पदक किए हासिल

शिवपुरी- शहर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में लगातार अध्ययनरत जूडो खिलाडिय़ों के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध कराने वाले जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे के निर्देशन में खेल विभाग में कार्यरत विशेषज्ञ जूडो कोच शिशुपाल सिंह रघुवंशी के निर्देशन में जूडो खिलाडिय़ों मप्र के शहर इदौर में आयोजित प्रतियोगिता में दबदबा रहा और यहां प्रतियोगिता में जूडो खिलाडिय़ों ने अपने विभिन्न किग्राम वर्गों में शामिल होकर श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण, 2 रजत एवं 5 कांस्य पदक हासिल कर अंचल शिवपुरी का नाम रोशन किया इसके साथ ही यह खिलाड़ी अब आगामी समय में होने वाली राष्ट्रीय टीम में शामिल होकर मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगें।

बताना होगा कि मध्यप्रदेश जूडो एसोसिएशन केतत्वाधान में इंदौर जिला जूडो एसोसिएशन के द्वारा 22 से 24 अगस्त तक सब जूनियर और कैडेट राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर के नेहरू स्टेडियम में किया गया जिसमें खेल विभाग के स्टेडियम में पदस्त जूडो कोच शिशुपाल सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में जूडो खिलाडिय़ों ने अपनी भागीदारी करते हुए 6 स्वर्ण, 2 रजत, 5 कांस्य पदक शिवपुरी के खिलाडिय़ों द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए प्राप्त किये और आने वाले समय में स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता बिहार में मध्यप्रदेश की टीम में शामिल होकर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाड़ी लक्ष्य चौहान 45 किलोग्राम, लोकेंद्र गुर्जर 50 किलोग्राम, शिवानी भिलाला 32 किलोग्राम, प्राची जाटव 44 किलोग्राम, सुनैना शर्मा 48 किलोग्राम, अमृता लोधी 52 किलोग्राम, रजत पदक प्राप्त खिलाड़ी रोशनी पटेलिया 52 किलोग्राम, रिंकू गुर्जर 55 किलोग्राम, कांस्य पदक प्राप्त खिलाड़ी सूरज गौर 30 किलोग्राम, अंशिका भार्गव 44 किलोग्राम, काव्या कोली 57 किलोग्राम, आशीष जोगी 66 किलोग्राम, लक्ष्मी रघुवंशी 63 किलोग्राम में पदक प्राप्त किए। इन सब खिलाडिय़ों को जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉक्टर के के खरे ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी और शहर की युवा पीढ़ी को संदेश दिया कि ऐसे ओलंपिक खेलों से जुड़े और खेलों में अपना भविष्य बनाएं।

No comments: