---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, September 2, 2025

भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सक्षम जैन ने कमलागंज और छोटे लुहारपुरा पहुंचकर श्रीगणेश महोत्सव आरती में लिया भाग


शिवपुरी।
गणेश उत्सव के पावन पर्व पर शहर में भक्ति और आस्था का माहौल बना हुआ है। इसी कड़ी में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सक्षम जैन ने कमलागंज के राजा और छोटे लुहारपुरा के राजा की भव्य आरती में शामिल होकर भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने विघ्नहर्ता से शिवपुरी सहित पूरे प्रदेश की उन्नति, समृद्धि और जन-जन के कल्याण के लिए प्रार्थना की।

आरती में शामिल होते हुए सक्षम जैन ने कहा कि उन्हें इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनकर बेहद खुशी हुई। उन्होंने कहा, गणपति बप्पा सभी विघ्न हरें और सब पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। उन्होंने कामना की कि भगवान गणेश सभी बाधाओं को दूर कर एक समृद्ध और खुशहाल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करें। गणेश चतुर्थी का पर्व शिवपुरी में हर साल बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है, जिसमें शहर के विभिन्न हिस्सों में स्थापित गणेश प्रतिमाएं भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनी रहती हैं। कमलागंज के राजा और छोटे लुहारपुरा के राजा की प्रतिमाएं विशेष रूप से लोकप्रिय हैं, जहां हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन और आरती के लिए पहुंचते हैं। जिला कोषाध्यक्ष सक्षम जैन का इस आरती में शामिल होना, शहर की सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में उनकी भागीदारी को दर्शाता है।

No comments: