---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, September 7, 2025

पिता की स्मृति में चिकित्सक बेटे का स्वास्थ्य शिविर 9 सितंबर को ग्राम खजूरी में


शिवपुरी
। शिवपुरी विकासखंड के ग्राम खजूरी के रहने वाले स्व. प्रेमनारायण दुबे का सपना था कि उनका छोटा बेटा दीपेंद्र चिकित्सक बन कर जनता की सेवा करे, पिता का देखा हुआ सपना जीते जी तो पूरा नहीं हो पाया पर उनके निधन के बाद पिता के सपने को पूरा करने के लिए दीपेंद्र चिकित्सक बन गया और वर्तमान में शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में हड्डी रोग विशेषज्ञ के रूप में सेवाएं दे रहा है। अपने पिता के नाम पर संचालित प्रेम सामाजिक संस्था के अंतर्गत एवं जिला स्वास्थ समिति जिला शिवपुरी के सहयोग से अपने पिता की 15वी पुण्यतिथि पर डॉक्टर दीपेंद्र 9 सितंबर मंगलवार को ग्रह ग्राम खजूरी में एक चिकित्सा शिविर लगाने जा रहा है। इस शिविर में दीपेंद्र के हड्डी रोग के अलावा विभिन्न विभाग जिनमें नेत्र रोग, बाल रोग, स्त्री रोग, दंत रोग एवं सामान्य चिकित्सा के विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध रहकर अपनी सेवाएं देंगे। इस शिविर में रोगियों को परीक्षण उपरांत निशुल्क जांच एवं दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। बताना होगा कि स्वर्गीय प्रेम नारायण दुबे के बड़े बेटे इंजीनियर अभिषेक दुबे द बेटर शिवपुरी के माध्यम से शहर मे स्वच्छता के लिए प्रयास कर रहे हैं। दुबे परिवार ने ग्राम खजूरी और आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों से इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर की सेवाएं लेने की अपील की है।

No comments: