इधर बालिका छात्रावास में करोड़ों के घोटाले का आरोपशिवपुरी-जिला मुख्यालय पर प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में सैकड़ों आवेदन आए और यहां लोगो ने अपनी समस्याऐं बताई। इसी बीच एक प्रमुख समस्या सड़क खराब होने के बाद भी टोल वसूली को लेकर दर्ज कराई गई साथ ही जिले के दिनारा में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में करोड़ों रूपये के घोटाले को लेकर भी कार्यवाही की मांग उठी। इसके अलावा पारिवारिक विवाद, जमीन संबंधी एवं राजस्व सहित अनेको प्रकार के शिकायती आवेदन भी पीडि़तों के द्वारा कलेक्टे्रट सभागार में हुई जनसुवाई के माध्यम से कलेक्टर रविन्द्र चौधरी को शिकायती आवेदन दिए। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मामलों का निराकरण करने के निर्देश मौके पर ही दिए।
जब सड़क खराब तो टोल वसूली क्यों, लगाए रोक
जनसुनवाई में पहुंचे शहर की कृष्णपुरम कॉलोनी निवासी अभिनंदन जैन ने बताया कि पूरनखेड़ी टोल प्लाजा से मुढख़ेड़ा टोल प्लाजा तक की करीब 60 किलोमीटर लंबी सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि शिवपुरी बायपास एकतरफा (वन वे) हो चुका है और खूबत घाटी पुल पर तो सड़क तक गायब है। इसके बावजूद वाहन चालकों से नियमित रूप से टोल वसूला जा रहा है, जो जनहित के खिलाफ है। अभिनंदन जैन ने मांग की कि जब तक सड़क की मरम्मत और पुनर्निर्माण का कार्य पूरा नहीं होता, तब तक टोल वसूली पर रोक लगाई जाए। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह स्थिति न केवल आर्थिक अन्याय है, बल्कि आमजन की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ है।
जनसुनवाई में पहुंचे शहर की कृष्णपुरम कॉलोनी निवासी अभिनंदन जैन ने बताया कि पूरनखेड़ी टोल प्लाजा से मुढख़ेड़ा टोल प्लाजा तक की करीब 60 किलोमीटर लंबी सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि शिवपुरी बायपास एकतरफा (वन वे) हो चुका है और खूबत घाटी पुल पर तो सड़क तक गायब है। इसके बावजूद वाहन चालकों से नियमित रूप से टोल वसूला जा रहा है, जो जनहित के खिलाफ है। अभिनंदन जैन ने मांग की कि जब तक सड़क की मरम्मत और पुनर्निर्माण का कार्य पूरा नहीं होता, तब तक टोल वसूली पर रोक लगाई जाए। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह स्थिति न केवल आर्थिक अन्याय है, बल्कि आमजन की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ है।
कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में करोड़ों का घोटाला, जांच की मांग
एक ओर शिकायतकर्ता दिनारा निवासी ब्रजपाल यादव ने जनसुनवाई में बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में हुए कथित वित्तीय घोटाले का मामला उठाया। उन्होंने बताया कि छात्रावास की अधीक्षका शकुंतला यादव ने फर्जी फर्मों के नाम पर करोड़ों रुपए की शासकीय राशि ट्रांसफर की। मामले की जांच के बाद अधीक्षिका को निलंबित कर दिया गया, लेकिन घोटाले में शामिल फर्जी फर्म संचालकों के खिलाफ अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। ब्रजपाल यादव ने प्रशासन से सवाल किया कि जब नगर पालिका में फर्जी बिल घोटाले पर तत्काल एफआईआर हो सकती है और आरोपी पर इनाम घोषित किया जा सकता है, तो शिक्षा विभाग के इस गंभीर भ्रष्टाचार पर कार्रवाई क्यों लंबित है? उन्होंने जांच प्रक्रिया में तेजी लाने और सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
एक ओर शिकायतकर्ता दिनारा निवासी ब्रजपाल यादव ने जनसुनवाई में बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में हुए कथित वित्तीय घोटाले का मामला उठाया। उन्होंने बताया कि छात्रावास की अधीक्षका शकुंतला यादव ने फर्जी फर्मों के नाम पर करोड़ों रुपए की शासकीय राशि ट्रांसफर की। मामले की जांच के बाद अधीक्षिका को निलंबित कर दिया गया, लेकिन घोटाले में शामिल फर्जी फर्म संचालकों के खिलाफ अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। ब्रजपाल यादव ने प्रशासन से सवाल किया कि जब नगर पालिका में फर्जी बिल घोटाले पर तत्काल एफआईआर हो सकती है और आरोपी पर इनाम घोषित किया जा सकता है, तो शिक्षा विभाग के इस गंभीर भ्रष्टाचार पर कार्रवाई क्यों लंबित है? उन्होंने जांच प्रक्रिया में तेजी लाने और सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
No comments:
Post a Comment