---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, September 4, 2025

विद्यार्थयों ने शिक्षकों का सम्मान कर बाल शिक्षा निकेतन स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस





विद्यालय प्रबंधन के द्वारा उत्कृष्ट शिक्षाविदों डीईओ विवेक श्रीवास्तव एवं प्राचार्य एन.के.जैन को किया सम्मानित

शिवपुरी- शहर की गांधी कॉलोनी स्थित बाल शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह के रूप में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा उत्कृष्ट शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया जिसमें जिले को शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में विशेष पहचान दिलाने वाले जिला शिक्षा अधिकारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव तथा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सदर बाजार के प्राचार्य एन .के .जैन रहे, उन्हें विद्यालय की संचालिका श्रीमती बिंदु छिब्बर एवं प्राचार्य द्वारा श्रीफल, शॉल से सम्मानित किया। 

इस अवसर पर प्रबंधन द्वारा विद्यालय में उत्तम कार्य करने पर शिक्षिका श्रीमती लक्ष्मी पालीवाल, श्रीमती उज्मा नाज एवं दिव्यांशी अरोरा को भी पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम को प्रस्तुत किया गया, उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं को सुन्दर टाईटल्स देकर सम्मानित किया, यहां कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा जूनियर विभाग की कक्षाएं भी ली गई। इस दैरान डीईओ विवेक श्रीवास्तव ने पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला एवं कहा कि तेजी से बढ़ते सूचना के युग में भी गुरु का परम महत्व है उनके समर्पण और सेवाओं के प्रति कृतज्ञता प्रदर्शित करने का ही दिन है शिक्षक दिवस। प्राचार्य एन.के.जैन द्वारा भी अपने उद्बोधन के माध्यम से विद्यालय के विद्यार्थियों को सफलता का मंत्र समझाया गया। कार्यक्रम समापन पर विद्यालय के प्राचार्य पवन उपाध्याय के द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

No comments: