---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, September 25, 2025

सेवा पखवाड़ा के तहत राजीव गांधी प्रौद्योगिक संस्थान परिसर में वन विभाग ने किया पौधरोपण



एक पेड़ मां के नाम अभियान में पौधा रोपकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

शिवपुरी- मध्यप्रदेश वन विभाग के द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत गत दिवस स्थानीय सतनबाड़ा वन परिक्षेत्रा अंतर्गत संचालित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी संस्थान परिसर में वन परिक्षेत्र सतनबाड़ा के द्वारा सेवा पखवाड़ा मनाते हुए पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रजाति के पांच सैकड़ा से अधिक पौधों का रोपण करने के साथ-साथ एक पेड़ा मॉं के नाम अभियान को भी सार्थक करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

बताना होगा कि इन दिनों वन विभाग के द्वारा मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम 17 सितम्बर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस सेवा पखवाड़ा के तहत वन परिक्षेत्र सतनबाड़ा के द्वारा वनमण्डलाधिकारी सुधांशु यादव वनमण्डल शिवपुरी के निर्देशन में उपवनमण्लाधिकारी आदित्य सांडिल्य के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्राधिकारी सतनवाडा माधव सिंह सिकरवार एवं प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल सोमेश शर्मा के द्वारा अपने वन परिक्षेत्र अन्य वन स्टाफ सतनवाडा के साथ मिलकर वन परिक्षेत्रांतर्गत आने वाले एबी रोड़ स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज सतनवाडा में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस पौधरोपण के तहत वन परिक्षेत्राधिकारी सतनबाड़ा माधव सिंह सिकरवार के द्वारा ना केवल रोपे जाने वाले हरित वातावरण के संरक्षणदाता पौधों का महत्व बताया गया बल्कि सेवा पखवाड़ा के तहत वन विभाग के द्वारा दिए गए निर्देशों के बारे में भी उपस्थितजनों को अवगत कराया गया तत्पश्चात यहां राजीव गांधी प्रौद्योगिकी संस्थान परिसर में 500 से अधिक पौधो का पौधरोपण किया गया जिसमें विभिन्न प्रजाति के पौधे जैसे शीशम, कदम, नीम, केशिया, करज, चिरोल आदि प्रजातियों का रोपण किया गया। इस पौधरोपण कार्यक्रम में कॉलेज के सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान में वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण हेतु सभी को जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के समापन में सांसे हो रही है कम, आओ पेड लगाए हम का संदेश दिया गया। कार्यक्रम समापन पर सभी के प्रति प्रशिक्षु वन क्षेत्रपाल सोमेश शर्मा के द्वारा आभार प्रकट किया गया।

No comments: