---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, September 25, 2025

विधि के शासन में विधि का ज्ञान होना आवश्यक है : एड. नितिन शर्मा


सीआरपीएफ सीआईएटी परिसर में विधिक जागरूकता सत्र का हुआ आयोजन

शिवपुरी- आप निश्चिन्त होकर सीमाओं की रक्षा करें, हम आपके और आपके परिवार के न्यायिक हितों की रक्षा करेंगे। उक्त विधिक जानकारी एडवोकेट नितिन भारद्वाज द्वारा विधिक  जागरूकता सत्र में प्रशिक्षु सैनिकों को प्रदान की। प्रतिविद्रोहिता एवम् आतंकवाद प्रतिरोधी स्कूल (सीआईएटी) सीआरपीएफ शिवपुरी में चल रहे सब-इंस्पेक्टर प्रमोशन कोर्स संख्या-40 में देश भर से आए 747 प्रशिक्षुओं के सैन्य प्रशिक्षण के दौरान उन्हें विभिन्न क़ानूनों की जानकारी प्रदान की गई। इस विधिक जागरूकता सत्र का आयोजन प्रशिक्षुओं को रक्षा क़ानूनों, सशस्त्र बलों के कर्मियों के अधिकार और दायित्वों, नए आपराधिक कानूनों के नवीनतम प्रावधानों से संबंधित कानूनी विषयों के प्रति संवेदनशील बनाना था।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता एडवोकेट नितिन भारद्वाज द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि विधि के शासन में विधि का ज्ञान होना आवश्यक है, आप यह कहकर मुक्त नहीं हो सकते कि आपको जानकारी नहीं थी, कानून हमें अनुशासित करता है और हमारे सर्वांगीण विकास में सहायक होता है। समाज में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जिसे कानूनी पेचीदगी का सामना न करना पड़े। आप हमेशा राष्ट्र रक्षा में परिवार से दूर कर्तव्य स्थल पर तैनात होते हो, उस समय यदि कोई क़ानूनी समस्या आपके या आपके परिवार के सामने आ जाए, तब आपके सामने पशोपेश की स्थिति होती है कि कैसे अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए परिवार की मदद करें। तब देश की न्यायपालिका के सहयोगी मंच राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा)की वीर परिवार सहायता योजना 2025 आपको कानूनी सहायता प्रदान करती है।

इस नवीनतम योजना का उद्देश्य रक्षा कर्मियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को नि:शुल्क और सक्षम कानूनी सेवाएँ प्रदान करना है। यह रक्षा मंत्रालय के भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (केएसबी), केन्द्रीय सैनिक बोर्ड, राज्य सैनिक बोर्ड और जिला सैनिक बोर्ड की एक संयुक्त पहल है। यह संविधान के अनुच्छेद 39्र में निहित है, जो समान न्याय और कानूनी सहायता सुनिश्चित करता है। सैनिकों के हितों तथा उनकी विधिक जागरूकता सम्बन्धी विषयों पर इस सत्र में प्रशिक्षुओं को अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं। सत्र के दौरान मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी नवीन चंदर, डिप्टी कमाडेंट (प्रशिक्षण) संजीव जोशी, असिस्टेंट कमाडेंट (प्रशिक्षण) पवन कुमार सिंह उपस्थित रहे।

No comments: