---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, September 25, 2025

स्वच्छता पखवाड़ा: मेडिकल कॉलेज में आरोग्य भारती के पदाधिकारियों ने किया श्रमदान


शिवपुरी।
श्रीमंत राजमाता विजया राजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय में आरोग्य भारती ईकाई शिवपुरी के जिला अध्यक्ष डॉ गिरीश दुबे के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वछता ही सेवा,पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वच्छता के लिए श्रमदान हेतु अधिष्ठाता डॉक्टर डी.परमहंस और अधीक्षक एवं आरोग्य भारती के जिला सचिव आशुतोष चौऋषि, आरोग्य भारती ईकाई के पदाधिकारीगणों के साथ फैकल्टी, मेडिकल के एमबीबीएस छात्र- छात्राओ और अन्य कर्मचारी ने प्रांगण की साफ-सफाई की। वहीं आरोग्य भारती ईकाई के पदाधिकारियों द्वारा स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम को हमेशा जारी रखने का प्रण भी लिया।

मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉक्टर डी.परमहंस ने कहा कि साफ-सफाई एक महत्वपूर्ण कार्य है जिस पर ध्यान देना बहुत आवश्यक है और इससे बहुत सारे बीमारियों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर आरोग्य भारती के जिला अध्यक्ष डॉ.गिरीश दुबे, डॉक्टर पंकज शर्मा, डॉक्टर संदीप शर्मा, डॉक्टर विक्रम गौंड, डॉक्टर शैली सेंगर, डॉक्टर शुभांगी, नगर अध्यक्ष रवि गोयल, बंटी जी सौम्या मेडिकल,आकाश अग्रवाल,राजेन्द्र राठौर,दीपक वर्मा, संजय नाहटा,सहा. पीआरओ राहुल अष्ठाना, हिर्देश गोयल,संजीव वशिष्ठ, शशांक दुबे,अभ्योदय राजपूत, डॉक्टर  सहित चिकित्सकगण, स्टाफ, छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। 


No comments: