---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, October 16, 2025

अपना घर आश्रम को लेकर कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर अभिनेता अमिताभ बच्चन की पहल


प्रत्येक सवाल के जबाब में आश्रम को मिलेगा घी, चावल और आटे का उपहार

शिवपुरी- अपनों से बिछुड़े और दिमागी रूप से कमजोर लोगों की सेवा में कार्यरत संस्था अपना घर आश्रम की अनुकरणीय सेवाओं का यह प्रभाव रहा कि गत दिवस अपना घर आश्रम भरतपुर के संचालक डॉ.बृजमोहन भारद्वाज एवं श्रीमती माधुरी भारद्वाज के सेवा कार्यों को सोनी टीव्ही पर प्रसारित होने वाले प्रसिद्ध कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर स्थान मिला और इस सेवा में फिल्म अभिनेता व कौन बनेगा करोड़पति के एंकर अमिताभ बच्चन के द्वारा यहां अपना घर आश्रम की सेवाओ को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक सवाल के जबाब में आश्रम को घी, चावल औ आटे का उपहार प्रदान किया। इस अनुकरणीय कार्य की अपना घर आश्रम शिवपुरी अध्यक्ष रमेशचंद अग्रवाल व सचिव राजेन्द्र गुप्ता के द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए फिल्म अभिनेता की इस पहल का स्वागत किया और आश्रम को एक महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने पर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के प्रति आभार प्रकट किया।

बताना होगा कि भरतपुर में स्थित अपना घर आश्रम के असहाय प्रभुजनों के लिए अमिताभ बच्चन ने एक अनोखी पहल की है। कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर उन्होंने शो के प्रतिभागियों द्वारा दिए गए प्रत्येक सही उत्तर के लिए 100 किलो घी, 100 किलो चावल और 100 किलो आटा अपना घर आश्रम को भेजने का निर्णय लिया है। बता दें कि बीती 14 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड किए गए एपिसोड में, शो के प्रतिभागियों ने कुल 33 सही उत्तर दिए, जिसके परिणामस्वरूप 3300 किलो घी, 3300 किलो चावल और 3300 किलो आटा अपना घर आश्रम को दिया जाएगा। यह विशेष एपिसोड 23 अक्टूबर 2025 को रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की इस पहल से अपना घर आश्रम के प्रभुजनों को बहुत बड़ा लाभ होगा। यह पहल न केवल अपना घर आश्रम के प्रभुजनों के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा है।

No comments: