शिवपुरी-करैरा विकासखंड से ग्रीको रोमन कुश्ती 85 किग्राम खेल प्रतियोगिता में रामनरेश गुर्जर ने (गोल्ड मेडल)हासिल कर राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर करैरा विकासखंड का नाम रोशन किया जिससे करैरा में इस खुशी की बधाई। करैरा विकासखंड की बीईओ सुश्री स्वीटी मंगल एवं एक्सीलेंस प्राचार्य अरविंद यादव एवं (ब्लॉक कोऑर्डिनेटर) अजयवीर सिंह और विकासखंड क्रीड़ा प्रभारी सुल्तान ने एवं श्रीमती प्रेमलता (पीटीआई) ने खिलाड़ी को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
शिवपुरी-करैरा विकासखंड से ग्रीको रोमन कुश्ती 85 किग्राम खेल प्रतियोगिता में रामनरेश गुर्जर ने (गोल्ड मेडल)हासिल कर राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर करैरा विकासखंड का नाम रोशन किया जिससे करैरा में इस खुशी की बधाई। करैरा विकासखंड की बीईओ सुश्री स्वीटी मंगल एवं एक्सीलेंस प्राचार्य अरविंद यादव एवं (ब्लॉक कोऑर्डिनेटर) अजयवीर सिंह और विकासखंड क्रीड़ा प्रभारी सुल्तान ने एवं श्रीमती प्रेमलता (पीटीआई) ने खिलाड़ी को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


No comments:
Post a Comment