शिवपुरी- समाजसेवा और या हो जनता की सेवा उसके लिए किसी अवसर की तलाश तो नहीं होती लेकिन तीज त्यौहार पर अपनो के बीच रहकर त्यौहार मनाया जाए तो उसका उत्साह दोगुना हो जाता है, इसी क्रम में लगातार ग्राम ग्राम जाकर बहिनों के बीच भाईदूज का त्यौहार मनाया जा रहा है ताकि सभी बहनों के प्रेम स्नेह और आशीर्वाद बना रहे और साडयि़ों का उपहार इसलिए कि भाई कभी अपनी बहनों को खाली हाथ नहीं रखता इसीलिए साडयि़ा उपहारस्वरूप दी जा रही है। यह कहना है भाजपा नेता भाजपा नेता व भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुद्गल ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रातिकिरार के रौदा ग्राम में भाईदौज मनाते हुए साडयि़ां वितरण कर रहे थे। बताना होगा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल के द्वारा पोहरी विधानसभा क्षेत्र में भाई-दौज का पावन उत्सव मनाया जा रहा है जिसके क्रम में इस पावन अवसर पर बहिनों से तिलक कराते हुए वह बहिनों को उपहार के रूप में साडिय़ों का वितरण कर रहे है। इसके पूर्व भाजपा नेता व जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुद्गल के द्वारा पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टोरिया जागीर, ऐसवाया, अमरकुई, विलकुची आदिवासी बस्ती सहित अन्य क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणजनों से उनकी कुशल क्षेम पूछते हुए ग्रामवासियों की माता-बहिनों से तिलक लगाते हुए भाजपा नेता दिलीप मुदगल के द्वारा सभी बहिनों को उपहार रूप में साडिय़ों का वितरण किया गया।
इसके पूर्व भी भाजपा नेता श्री इस दौरान भाजपा नेता दिलीप मुदगल के द्वारा ग्राम-ग्राम जाकर भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से भी ग्रामवासियेंा को अवगत कराया जा रहा है ताकि ग्रामवासी इन योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पोहरी विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। यहां सभी माता-बहिनों को उपहार भेंट करते हुए चरण छूकर आर्शीवाद लिया गया और सभी को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भाजपा नेता दिलीप मुदगल के द्वारा दिया गया।


No comments:
Post a Comment