सीएमओ ने कहा कि कराऐंगें मामले की जांचशिवपुरी- नगर परिषद मोहना में केमिकल घोटाले को लेकर लगातार आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है और पूरे मामले को लेकर पर्देदारी की जा रही है। इस मामले में एक ओर जहां नगर परिषद मोहना के सीएमओ सियाशरण यादव इस पूरे मामले को लेकर ही केमिकल को लेकर नपा के वरिष्ठ अधिकारियों से जांच कराने की बात कह रहे है, तो वही दूसरी ओर इसी मामले में पीआईसी को भी दोषी ठहरा रहे है कि इस मामले को लेकर पीआईसी को निर्णय लेना था। बताया जाता है कि नगर परिषद मोहना के द्वारा केमिकल के संबंध में 18 लाख के टेंडर को लेकर निविदा मांगी गई थी और नपा सीएमओ इस पूरे मामले को गलत ठहरा रहे है। हालांकि सीएमओ ने मामले में कहा है कि किसी भी रूप में केमिकल का मामला ही अलग था फिर भी हम जांच कराएंगे।
नपाध्यक्ष ने कहा सही प्रक्रिया का पालन हुआ
इसके अलावा नपा अध्यक्ष मोहन का कहना है कि केमिकल को लेकर कोई घोटाला नहीं है बकायदा नियमों के तहत टेंडर प्रक्रिया का पालन कर निविदाएं आमंत्रित की गई और मेरे सम्मुख कैमिकल आया और अभी भी रखा हुआ है।
इंजीनियर बोले वरिष्ठ अधिकारी देंगे जवाब
वहीं इंजीनियर अचल शिवहरे कहते है कि यह पूरा मामला मेरे कार्यकाल के पूर्व का है इस बारे में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ही जानकारी दे सकेंगें।
विधायक ने कहा मप्र की भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार नहीं होगा बर्दाश्त
वहीं क्षेत्रीय विधायक मोहन राठौर ने कहा है कि मप्र की भाजपा सरकार में कोई भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, यदि मेरे विधानसभा क्षेत्र मोहना नगर परिषद में कोई केमिकल का घोटाला हुआ है तो हम मामले की जांच कराएंगे और जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

No comments:
Post a Comment