ऋषि मैरिज गार्डन में आयोजित श्रीमद् भागवत में आज मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सवशिवपुरी-शहर के फिजीकल रोड़ स्थित ऋषि मैरिज गार्डन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस में भगवान कृष्ण और कुंती के प्रेम का भी वर्णन किया। उन्होंने कहा कि आप जो भगवान से मांगो वह वही देते हैं, लेकिन जो भगवान से कुछ नहीं मांगता, भगवान उसे अपने आप को ही समर्पित कर देते हैं, हम सब सुख संपत्ति मांगते हैं, कुंती ने भगवान से विपत्ति मांगी और ठाकुर जी कैसे हैं सो सुख धाम राम अस नामा उनके पास दुख है ही नहीं, इसलिए भगवान कुंती के पास रुक गये। तात्पर्य यह है कि भगवान से वह मांगो जो उनके पास नहीं है, शनिवार को कथा में बड़ी धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जायेगा। यह कथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रघुराज सिंह वैस एवं एड. मोहित ठाकुर परिवार द्वारा आयोजित की गई है, सभी कथा रसिकों से निवेदन है कि कथा में पधारकर पुण्य लाभ अर्जित करें।
ऋषि मैरिज गार्डन में आयोजित श्रीमद् भागवत में आज मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सवशिवपुरी-शहर के फिजीकल रोड़ स्थित ऋषि मैरिज गार्डन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस में भगवान कृष्ण और कुंती के प्रेम का भी वर्णन किया। उन्होंने कहा कि आप जो भगवान से मांगो वह वही देते हैं, लेकिन जो भगवान से कुछ नहीं मांगता, भगवान उसे अपने आप को ही समर्पित कर देते हैं, हम सब सुख संपत्ति मांगते हैं, कुंती ने भगवान से विपत्ति मांगी और ठाकुर जी कैसे हैं सो सुख धाम राम अस नामा उनके पास दुख है ही नहीं, इसलिए भगवान कुंती के पास रुक गये। तात्पर्य यह है कि भगवान से वह मांगो जो उनके पास नहीं है, शनिवार को कथा में बड़ी धूमधाम से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जायेगा। यह कथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रघुराज सिंह वैस एवं एड. मोहित ठाकुर परिवार द्वारा आयोजित की गई है, सभी कथा रसिकों से निवेदन है कि कथा में पधारकर पुण्य लाभ अर्जित करें।


No comments:
Post a Comment