शिवपुरी-भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में शुक्रवार 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में संस्थान में राजेश कुमार, सेनानी द्वारा बल के पदाधिकाकारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने तथा अपने साथी देशवासियों के बीच इस संदेश को फैलाने का भी भरसक प्रयास करने की शपथ दिलाई गई। शपथ के उपरान्त राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आईटीबीपी कैम्प से गुना बाईपास, लुधावली विलेंज, आईटीआई चोक व झांसी तिराह होती हुई आईटीबीपी कैम्प तक रन फॉर यूनिटी के लिए 05 किमी की दौड़ लगाई। अंत में राजेश कुमार, सेनानी द्वारा सभी प्रतिभागियों की बहुत सराहना की गई। आयोजकों एवं समस्त प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के आर्शीवाद एवं शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर आईटीबीपी के भरत बालकृष्ण वेरुलकर, द्वितीय कमान कालू राम मीणा, द्वितीय कमान, उप सेनानी भुपेन्द्र सिहं, उप सेनानी के. सोलई राज, उप सेनानी जितेन्द्र कुमार प्राजापति, उप सेनानी जगदीश सी.पी., गिरीश चन्द्र जौशी, सहायक सेनानी एवं प्रशिक्षण संस्थान के समस्त प्रशिक्षक /प्रशिक्षणार्थी तथा दूर संचार वाहिनी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
शिवपुरी-भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में शुक्रवार 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में संस्थान में राजेश कुमार, सेनानी द्वारा बल के पदाधिकाकारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने तथा अपने साथी देशवासियों के बीच इस संदेश को फैलाने का भी भरसक प्रयास करने की शपथ दिलाई गई। शपथ के उपरान्त राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आईटीबीपी कैम्प से गुना बाईपास, लुधावली विलेंज, आईटीआई चोक व झांसी तिराह होती हुई आईटीबीपी कैम्प तक रन फॉर यूनिटी के लिए 05 किमी की दौड़ लगाई। अंत में राजेश कुमार, सेनानी द्वारा सभी प्रतिभागियों की बहुत सराहना की गई। आयोजकों एवं समस्त प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के आर्शीवाद एवं शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर आईटीबीपी के भरत बालकृष्ण वेरुलकर, द्वितीय कमान कालू राम मीणा, द्वितीय कमान, उप सेनानी भुपेन्द्र सिहं, उप सेनानी के. सोलई राज, उप सेनानी जितेन्द्र कुमार प्राजापति, उप सेनानी जगदीश सी.पी., गिरीश चन्द्र जौशी, सहायक सेनानी एवं प्रशिक्षण संस्थान के समस्त प्रशिक्षक /प्रशिक्षणार्थी तथा दूर संचार वाहिनी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment