---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, October 31, 2025

एकीकृत शासकीय हाई स्कूल पचावली में राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण एवं हुए अनेकों कार्यक्रम


शिवपुरी-
कोलारस विकासखंड अंतर्गत आने वाले शासकीय हाई स्कूल पचावली में 31 अक्टूबर 2025 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई, राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों द्वारा देश की एकता व अखंडता के लिए शपथ ग्रहण की। विद्यालय में दीपावली पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर आज उन सभी विजेता छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप अवस्थी ने प्रमाण पत्र एवं नगद राशि प्रदान कर पुरुस्कृत किया।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सामूहिक रूप से कक्षा 8 की छात्राएं कनक रघुवंशी, मोहनी शर्मा एवं गौरी दांगी, लक्ष्मी शिवहरे व सिद्धि जाटव ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर कक्षा 8 की ही छात्राएं अनन्या रघुवंशी व वंदना जाटव रहीं, तृतीय स्थान सामूहिक रूप से कक्षा 10 की छात्राएं रजनी कोली, अनुष्का परिहार एवं कक्षा 8 की छात्राएं शीतल ओझा, तनीषा जाटव, व स्नेहलता जाटव ने प्राप्त किया। मध्यप्रदेश स्थापना की पूर्व संध्या पर विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा बालिका शिक्षा व बालिका सशक्तिकरण जैसे विषयों पर नाटकों का मंचन किया। मध्यप्रदेश के गौरवशाली इतिहास व परंपराओं पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन विद्यालय में हुआ। 

राष्ट्रीय एकता दिवस और मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर विद्यालय के प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि वर्तमान में जो भारत की एकता और अखंडता हम देखते हैं वह सरदार वल्लभभाई पटेल के दृढ़ इरादों के कारण ही संभव हो सकी, 1 नवंबर को मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस है, हम सभी मध्य प्रदेश वासियों को अपने प्रदेश पर गर्व है, देश की आजादी से लेकर राष्ट्र की वर्तमान प्रगति में मध्यप्रदेश का विशेष स्थान और गौरवशाली इतिहास रहा है। ज्ञान-विज्ञान, खेलकूद, कौशल, कला संगीत जैसी सभी क्षेत्रों में मध्य प्रदेश के युवा ने स्वयं को साबित किया है। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अब्दुल सबूर खान, उमेश श्रीवास्तव, अनीता श्रोत्रिय, सोहन सिंह दांगी, अनंत राम केवट, रवि झा आदि उपस्थित रहे।

No comments: