कांग्रेसियों ने बलिदान दिवस पर किया एकता और अखंडता को नमनशिवपुरी- जिला कांग्रेस शिवपुरी के तत्वाधान में स्थानीय गुना वायपास स्थित जिला कंाग्रेस कार्यालय पर देश के पहले उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया, वहीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 41वें बलिदान दिवस को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के द्वारा श्रद्धांजल अर्पित की गई साथ ही वक्ताओं ने अपने उद्बोधनों के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, वरिष्ठ नेता एपीएस चौहान, रूपकिशोर वशिष्ठ दद्दा, नपा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती शशि शर्मा, पूर्व नपाध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर, साहब सिंह कुशवाह, राजेन्द्र उर्फ राजू गुर्जर, सोनू गुप्ता, एड.पंकज आहूजा, सेवादल अध्यक्ष वीरेन्द्र खटीक, पूर्व पार्षद पवन शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन अनिल शर्मा उत्साही के द्वारा जबकि कार्यक्रम समापन पर सभी के प्रति आभार कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवल ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज पूरा देश लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती मना रहा है, लौहपुरूष टेल कांग्रेस की विचारधारा का अटूट हिस्सा रहे और उन्होंने देश को एक सूत्र में पिरोने का महान कार्य किया यही कारण है कि आज उनकी 150वीं जयंती पर नमन कर रहे है। इस दौरान पं.श्रीप्रकाश शर्मा के द्वारा इंदिरा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला गया उन्होंने कहा कि आज हम देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जिसे आयरन लेडी के नाम से जाना जाता है उनका बलिदान दिवस मना रहे है, वह अपने निडर और अडिग रही जिन्होंने हर ताकत के सामने निडर, दृढ़ होकर हरित क्रांति और साहसी फैसले लिए, यही कारण है कि इंदिरा गांधी के अहम योगदान से ही हरित क्रांति में सफलता, बैंकों के राष्ट्रीयकरण और 1971 के युद्ध में निर्णायक जीत जैसे साहसी फैसलों आज भी पूरा देश याद करता है, अपने इन्हीं कार्यों की बदौलत उन्हें आयरन लेडी की उपाधि मिली। इस अवसर पर उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों ने एकता और संकल्प की शपथ ली और देश के महान नेताओं को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

.jpeg)

No comments:
Post a Comment