जिला विधिक सहायता प्राधाीकरण के सौजन्य से हुआ आयोजन, एक कुष्ठ रोगी की हुई पहचान, दी गई दवाएंपिछोर-उप जेल पिछोर में जिला विधिक सहायता प्राधिकरण के सौजन्य से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 96 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचारित किया गया। जिसमें 01 कुष्ठ रोगी, 01 मरीज हेपेटाईटिस, 01 रोगी हदय रोग तथा 01 रोगी उच्च रक्तचाप से ग्रसित पाया गया। जिसे तत्काल विशेष दवाएं उपलब्ध कराई गई।
उप जेल पिछोर में स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ बरिष्ठ न्यायधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधीकरण श्रीमती रंजना चतुर्वेदी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील खंडोलिया, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव वर्मा एवं उप जेलर द्वारा किया गया। शिविर में बंदियों को संबोधित करते हुए न्यायाधीश श्रीमती रंजना चतुर्वेदी ने कहा कि अधिकांश स्थितियों अपराध के मूल कारण नशा है। नशा ही नाश का कारण है। इसलिए सबसे पहले जीवन में कभी भी नशा नही करेंगे। यह शपथ लेनी चाहिए। उसके अतिरिक्त मानसिक तनाव की स्थिति में विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार कराना सबसे बेहत्तर है।
इससे जीवन को वेहत्तर करने का अवसर प्राप्त होता है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी सुनील खंडोलिया ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन को सरकारी अस्पतालों में उपलब्घ कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्रदान की। स्वास्थ्य शिविर में 50 प्रकार की पैथलॉजी जांच के अतिरिक्त रोगियों का परीक्षण डॉ संजीव वर्मा एवं सतेन्द्र शर्मा और सुरेश नरवरिया द्वारा किया गया। शिविर में 01 कुष्ठ रोगी, 01 मरीज हेपेटाईटिस, 01 रोगी हदय रोग तथा 01 रोगी उच्च रक्तचाप से ग्रसित पाया गया। जिसे तत्काल विशेष दवाएं उपलब्ध कराई गई।

No comments:
Post a Comment