---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, November 13, 2025

पुलिस कण्ट्रोल रुम में पुलिस एवं कदम जन विकास सोसायटी द्वारा नगर रक्षा समिति के सदस्यों को दिया प्रशिक्षण


समाज मे होने बाली यौन शोषण एवं जेंडर असमानता के विषय को लेकर किया जागरूक

शिवपुरी-पुलिस मुख्यालय के निर्देश अनुसार एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में शहर शिवपुरी के थाना कोतवाली, देहात एवं थाना फिजिकल के नगर रक्षा समिति सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन कर नगर रक्षा समिति सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन में श्रीमती अनुपम साहू कदम जन विकास सोसायटी द्वारा जिम्मेदार मर्दानगी अभियान अंतर्गत समाज में हो रही यौन हिंसा एवं जेंडर असमानता के विषय पर प्रशिक्षित किया गया तथा उपस्थित नगर रक्षा समिति सदस्यों को महिला व बालिकाओं के विरुद्ध होने वाली हिंसा व उससे जुड़े कानूनी प्रावधानों से अवगत कराया गया। उक्त कार्यक्रम में संजीव मुले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कवरेती रक्षित निरीक्षक श्रीमती अनुपम साहू कदम जन विकास सोसायटी श्रीमती ममता गुप्ता वी.एस.डब्ल्यू.ओ. एवं नगर रक्षा समिति के 30 सदस्य उपस्थित रहे।

No comments: