---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, November 19, 2025

लायंस क्लब साउथ ने द्वारा सेवांकुर सप्ताह के तहत आयोजित हुई अवार्ड नाईट



चिल्ड्रन डे में शामिल प्रतिभागी बच्चे व सेवा सप्ताह के सहयोगियों का किया सम्मान

शिवपुरी- पीडि़त मानवता की सेवा के लिए बीती 4 से 12 अक्टूबर तक आयोजित सेवा सप्ताह सेवांकुर के रूप में सप्ताह भर अनेकों सेवा कार्य किए गए और इन सेवा कार्यों में सभी सहयोगियों का पूरे सप्ताह में अमूल्य सहयोग रहा। सेवा सप्ताह सेवाकुंर के सहभागी और गत दिवस चिल्ड्रन डे के रूप में आयोजित विभिन्न प्रतियोगितओं के प्रतिभागियों को संस्था के द्वारा अवार्ड नाईट कार्यक्रम में पुरूस्कृत किया गया और सेवा सप्ताह के सहयोगियों का भी स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया।

जानकारी देते हुए लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष ला सुनील जैन ने बताया कि संस्था लायंस क्लब साउथ के द्वारा प्रतिवर्ष पीडि़त मानवता की सेवा के लिए समर्पित भाव से सेवा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में बीते 4 से 12 अक्टूबर तक नगर के विभिन्न स्थानों पर शिक्षा, स्वास्थ्य, जागरूकता और अनेकों सेवा कार्यों के माध्यम से पीडि़त मानवता की सेवा की गई जिसमें संस्था के पदाधिकारी व सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया। इन सभी के अमूल्य सहयोग के लिए गत दिवस स्थानीय होटल पारस रेसीडेंस में अवार्ड नाईट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अतिथि के रूप में रीजन चेयरपर्सन ला.पवन जैन (पीएस) एवं जोन चेयरपर्सन ला. कपिल सहगल मौजूद रहे।

उक्त सेवा सप्ताह के संयोजक ला.मुकेश-श्रीमती सुषमा गोयल, ला.रविन्द्र-श्रीमती सुधा गोयल, ला.मयंक-श्रीमती प्रियंका भार्गव, ला.कृष्णमोहन अग्रवाल-श्रीमती रितु गोयल के निर्देशन में विशेष सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इन सभी के द्वारा दिए गए सहयोग के लिए क्लब के द्वारा उन्हें स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया जिसमें सेवा सप्ताह के दौरान सबसे ज्यादा उपस्थिति कपल के रूप में ला.पवन जैन-श्रीमती संगीता जैन एवं ला.निर्मल-श्रीमती सुमति बंसल की रही एवं सिंगल के रूप में ला.पारस जैन, ला.राजेन्द्र शिवहरे की उपस्थिति एवं महिला वर्ग में श्रीमती निशा गुप्ता की सर्वाधिक मौजूदगी ने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाया। 

इस नाईट अवार्ड में सभी सहयोगियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा चिल्ड्रन डे भी मनाया गया जिसमें लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के बच्चों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई, इस दौरान क्लब परिवार के बच्चों की जानकारी जिसमें नाम, शिक्षा, वर्तमान स्थिति के बारे में सभी को अवगत कराया गया एवं बच्चों की उपलब्धियों पर उन्हें स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण एवं बाल दिवस पर संस्था अध्यक्ष ला. सुनील जैन के द्वारा सारगर्भित उद्बोधन दिया गया।

इस अवसर पर ला. अध्यक्ष सुनील-श्रीमती वर्षा जैन, सचिव ला.विवेक-श्रीमती बबीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महेश-श्रीमती कविता गुप्ता एवं क्लब परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन अपनी ओजस्वी और सुरीले अंदाज में श्रीमती रूचि जैन एवं संस्था के साथी ला. सौरभ सांखला के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम समापन पर आभार प्रदर्शन संस्था सचिव विवेक अग्रवाल के द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments: