---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, November 19, 2025

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस कार्यालय पर मनाई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जयंती, की श्रद्धांजलि अर्पित


शिवपुरी-
जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी के द्वारा जिला मुख्यालय स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल सभी कांग्रेसजनों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए और वक्ताओं ने इंदिरा गांधी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवाल एवं पोहरी विधायक कैलाश कुशवाहा की उपस्थिति में जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी द्वारा भारत रत्न गुट निरपेक्ष आंदोलन की प्रणेता भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री अमर शहीद वीरांगना इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी की जन्म जयंती गुना वायपास स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा एवं इंदिरा गांधी के जीवन चरित्र पर वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला गया तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।

इस दौरान कांग्रेस वक्ताओं द्वारा इंदिरा गांधी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया, देश से राजशाही को समाप्त करने के लिए राजा महाराजाओं की पदवियों को समाप्त करते हुए उनको शासन से मिलने वाले प्रीविपर्श को समाप्त किया एवं देश को सामरिक रूप से से मजबूत करने के लिए परमाणु परीक्षण किया एवं भारतवर्ष को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्रों की कतार में लाकर खड़ा किया, जब पाकिस्तान द्वारा दुस्साहास किया गया तो पाकिस्तान के दो टुकड़े करते हुए पूर्वी पाकिस्तान को बांग्लादेश के रूप में एक नए राष्ट्र उदय करवाया। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित हुए जिसमें पूर्व जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान, पूर्व नपाध्यक्ष जगमोहन सिंह सेंगर, पूर्व नपा उपाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह चौहान, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, अनिल उत्साही, संजय चतुर्वेदी, साहब सिंह कुशवाह, शिवपुरी ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजू गुर्जर, नपा नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा, कल्पना सिनोरिया, अनिल सरीन, अवधेश शिवहरे, शांतनु सिंह कुशवाहा, अशरफ खान, महेश शर्मा, के. के. शिवहरे, दयालु जाटव, लक्ष्येंद्र शर्मा, मनोज जैन, राजीव कुमार पांडे, रोहित अग्रवाल,नरेंद्र शर्मा, कालीचरण शर्मा, राजेंद्र शर्मा, जितेंद्र कुमार शर्मा, अब्दुल करीम आजाद, विजय जैन, विशाल चिढार, सोनू शर्मा, अमन धाकड़, धर्मेंद्र मंगल, धनंजय टिंकल रजक आदि अपस्थित रहे।

No comments: