---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, November 19, 2025

वेयर हाउस कार्पोरेशन के पदाधिकारियों ने अपर कलेक्टर दिनेश चन्द्र शुक्ला को सौंपा ज्ञापन


मोटा अनाज में भंडारण लॉस गेन के मापदण्ड किए जाऐं निर्धारण

शिवपुरी-शिवपुरी वेयर हाउस कार्पोरेशन शिवपुरी के पदाधिकारियों ने अपर कलेक्टर दिनेश चन्द्र शुक्ला को एक ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि धान एवं मोटा अनाज में भंडारण लॉस गेन मापदण्ड निर्धारण किया जाए।

ज्ञापन में बताया गया है कि म.प्र. वेहर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन फील्ड स्टाफ एम्प्लाइज एसोसिएशन के समस्द सदस्य का गोदामों में भण्डारण के दौरान आने वाले लॉसगेन के मापदण्ड निर्धारित करने हेतु म.प्र. वेयर हाउसिंग एवं लॉजि कार्पोरेशन फील्ड स्टॉफ एसोसिऐशन के संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह कुशवाह वेयर हाउस मैनेजर, दीपक शर्मा शाखा प्रबंधक नरवर, जितेन्द्र शर्मा शाखा प्रबंधक करैरा की अगुआई में मुख्यमंत्री म.प्र. शासन, खाद्य मंत्री म.प्र. शासन, अपर सचिव खाद्य व प्रवंध संचालक म.प्र. वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजि कार्यो शिवपुरी को संबोधित ज्ञापन सौपा गया एवं मांग रखी गई कि शासन द्वारा समर्थन भाप पर उपार्जित गेंहू एवं सोयावीन के लिए लॉगेन के मापदण्ड निर्धारित है।

इसी अनुसार धान व मोटा अनाज के लॉस गेन मापदण्ड निर्धारित किए जाए। अभी शासन द्वारा धान व मोटा अनाज के भण्डारण के दौरान आने वाली सूखत (लॉस) के मापदण्ड निर्धारित न होने से समस्त लॉस गेन का उत्तरदायित्व कर्मचारियों व गोदाम मालिकों पर डाल दिया जाता है। ज्ञापन देने वालों में जिला शिवपुरी के समस्त शाखा प्रबंधक व गोदाम मालिक उपस्थित रहे। ज्ञापन की मांग न माने जाने पर आगामी 25 नवम्बर से हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे।

No comments: