---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, November 19, 2025

अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन परिषद के कुलेन्द्र जैन बने प्रदेश उपाध्यक्ष


शिवपुरी-
जैन सिद्धांतों पर चलकर भगवान महावीर के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वर्ष 1923 से कार्यरत सामाजिक संगठन अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन परिषद शाखा मध्यप्रदेश के द्वारा संगठन को विस्तार देते हुए जिला मुख्यालय शिवपुरी निवासी कुलेन्द्र जैन पुत्र आर.के.जैन निवासी वार्ड नं.20, नीलगर चौराहा, पुरानी शिवपुरी को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदार देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। 

यह मनोनयन अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन परिषद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रेश जैन, महामंत्री अनिल जैन नेपाल, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष सुनील जैन पूर्व विधायक के निर्देशानुसार प्रदेश में संगठन को सशक्त और मजबूत करने के उद्देश्य से कुलेन्द्र जैन को प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है और आशा व्यक्त की है कि इस मनोनयन के पश्चात कुलेन्द्र जैन तत्काल परिषद के उद्देश्यों को ऊर्जा प्रदान करते हुए अपने कार्य को प्रारंभ करेंगें। अपने इस मनोयन को लेकर कुलेन्द्र जैन ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया है और विश्वास दिलाया कि वह अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन परिषद संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए पूरे प्रदेश भर में सशक्त संगठन का निर्माण करने को लेकर कार्य करेगें। इस मनोनयन पर कुलेन्द्र जैन को जैन समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व सदस्यों सहित नगरवासियों ने प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर बधाई शुभकामनाऐं प्रेषित की है।

No comments: