चोरी की 06 मोटरसाईकिलें कीमती तीन लाख रुपये की बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।शिवपुरी-बीते रोज शहर भ्रमण जगतपुर चौराहे पर थाना कोलारस प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति लाल काले रंग की डीलक्स गाडी को बैचने के लिये फोर लाईन के पास भडोता रोड पर खड़ा है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स व शासकीय वाहन के रवाना होकर मुखबिर के बताये स्थान फोर लाईन पुल के पास पहुंचे तो फोर लाईन पुल भडोता रोड पहुंचे तो मुखबिर के बताये हुलिया का व्यक्ति लाल काले रंग की मोटरसाईकिल सहित खड़ा दिखा जिसे रोककर नाम पता एंव उक्त मोटरसाईकिल का रजिस्ट्रेशन मांगा तो उक्त व्यक्ति द्वारा हडबढाकर डरा सहमा सा जवाब दिया कि उक्त गाडी का मेरे पास रजिस्ट्रेशन नही है, उक्त व्यक्ति पर संदेह होने से पूछताछ करने पर उस व्यक्ति द्वारा उक्त मोटरसाईकिल को चोरी करना स्वीकार किया एंव उक्त मोटरसाईकिल पर गलत नम्बर प्लेट लगाकर एंव गाडी का रंग बदलना स्वीकार किया फिर उक्त मोटरसाईकिल चोरी होने के संदेह पर मोटरसाईकिल का इंजन चेचिस नम्बर चैक करने पर बृजमोहन ओझा के नाम से होना पाया गया उक्त मोटरसाईकिल के ईजन एंव चेचिस नम्बर से एमपी ट्रान्सपोर्ट की साईट पर जाकर सर्च किया तो मोटरसाईकिल ओरिजिनल नम्बर एमपी 67एमसी 5532 होना पाया गया जो थाना कोलारस के अपराध क्र. 421/25 धारा 303(2) बीएनएस मे चोरी गई मोटरसाईकिल होना पाया गया जिसे समक्ष पंचान मौके पर आरोपी के कब्जे से विधिवत जप्त किया गया आरोपी द्वारा कोलारस कस्बे व अन्य जगह से मोटरसाईकिले चोरी करना स्वीकार किया गया एंव आरोपी द्वारा बताया गया कि मैंने कुछ मोटरसाईकिलो के पार्ट्स निकालकर अलग अलग रख दिये है एंव कुछ मोटरसाईकिले मेरे पास मेरे किराये के मकान एंव दुकान बदरवास मे छुपाकर रख दी है। बाद आरोपी राजेन्द्र कुमार ओझा पुत्र शिवचरण ओझा उम्र 37 साल निवासी वार्ड नम्बर 13 जगजीवन राम कालोनी मधुवन रिसोर्ट के पास बांरा राजस्थान हाल चन्द्रशेखर सुमन का मकान साक्षी गार्डन के पास बदरवास को गिरफ्तार किया गया बाद रवाना होकर आरोपी द्वारा बताये गये स्थान किराये की दुकान एंव मकान पर पहुंचे तो आरोपी द्वारा किराये के मकान एंव दुकान पर पहुंचे तो वहाँ जाकर आरोपी के बताये स्थान पर चैक किया गया तो आरोपी द्वारा बताई गयी मोटरसाईकिलो को चोरी के संदेह होने पर मौके पर इस्तगासा क्र. 00/25 धारा 303(2) बीएनएस, 106,35(1) (ई) बीएनएसएस मे जप्ती की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में निरी. गब्बर सिंह गुर्जर थाना प्रभारी कोलारस, उनि कलस्तुत लकडा सउनि अम्रत लाल भिलाला प्रआर, नरेश यादव, प्रआर सुधीर सिह, आर चालक रणवीर सिंह, आर. शिववीर सेंगर, आर.राम सिंह, आर.दीपक जाट थाना कोलारस की विशेष भूमिका रही।
चोरी की 06 मोटरसाईकिलें कीमती तीन लाख रुपये की बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।शिवपुरी-बीते रोज शहर भ्रमण जगतपुर चौराहे पर थाना कोलारस प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति लाल काले रंग की डीलक्स गाडी को बैचने के लिये फोर लाईन के पास भडोता रोड पर खड़ा है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स व शासकीय वाहन के रवाना होकर मुखबिर के बताये स्थान फोर लाईन पुल के पास पहुंचे तो फोर लाईन पुल भडोता रोड पहुंचे तो मुखबिर के बताये हुलिया का व्यक्ति लाल काले रंग की मोटरसाईकिल सहित खड़ा दिखा जिसे रोककर नाम पता एंव उक्त मोटरसाईकिल का रजिस्ट्रेशन मांगा तो उक्त व्यक्ति द्वारा हडबढाकर डरा सहमा सा जवाब दिया कि उक्त गाडी का मेरे पास रजिस्ट्रेशन नही है, उक्त व्यक्ति पर संदेह होने से पूछताछ करने पर उस व्यक्ति द्वारा उक्त मोटरसाईकिल को चोरी करना स्वीकार किया एंव उक्त मोटरसाईकिल पर गलत नम्बर प्लेट लगाकर एंव गाडी का रंग बदलना स्वीकार किया फिर उक्त मोटरसाईकिल चोरी होने के संदेह पर मोटरसाईकिल का इंजन चेचिस नम्बर चैक करने पर बृजमोहन ओझा के नाम से होना पाया गया उक्त मोटरसाईकिल के ईजन एंव चेचिस नम्बर से एमपी ट्रान्सपोर्ट की साईट पर जाकर सर्च किया तो मोटरसाईकिल ओरिजिनल नम्बर एमपी 67एमसी 5532 होना पाया गया जो थाना कोलारस के अपराध क्र. 421/25 धारा 303(2) बीएनएस मे चोरी गई मोटरसाईकिल होना पाया गया जिसे समक्ष पंचान मौके पर आरोपी के कब्जे से विधिवत जप्त किया गया आरोपी द्वारा कोलारस कस्बे व अन्य जगह से मोटरसाईकिले चोरी करना स्वीकार किया गया एंव आरोपी द्वारा बताया गया कि मैंने कुछ मोटरसाईकिलो के पार्ट्स निकालकर अलग अलग रख दिये है एंव कुछ मोटरसाईकिले मेरे पास मेरे किराये के मकान एंव दुकान बदरवास मे छुपाकर रख दी है। बाद आरोपी राजेन्द्र कुमार ओझा पुत्र शिवचरण ओझा उम्र 37 साल निवासी वार्ड नम्बर 13 जगजीवन राम कालोनी मधुवन रिसोर्ट के पास बांरा राजस्थान हाल चन्द्रशेखर सुमन का मकान साक्षी गार्डन के पास बदरवास को गिरफ्तार किया गया बाद रवाना होकर आरोपी द्वारा बताये गये स्थान किराये की दुकान एंव मकान पर पहुंचे तो आरोपी द्वारा किराये के मकान एंव दुकान पर पहुंचे तो वहाँ जाकर आरोपी के बताये स्थान पर चैक किया गया तो आरोपी द्वारा बताई गयी मोटरसाईकिलो को चोरी के संदेह होने पर मौके पर इस्तगासा क्र. 00/25 धारा 303(2) बीएनएस, 106,35(1) (ई) बीएनएसएस मे जप्ती की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में निरी. गब्बर सिंह गुर्जर थाना प्रभारी कोलारस, उनि कलस्तुत लकडा सउनि अम्रत लाल भिलाला प्रआर, नरेश यादव, प्रआर सुधीर सिह, आर चालक रणवीर सिंह, आर. शिववीर सेंगर, आर.राम सिंह, आर.दीपक जाट थाना कोलारस की विशेष भूमिका रही।

No comments:
Post a Comment