---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, November 6, 2025

केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन हुआ रोमांचक मुकाबला






शिवपुरी।
करारखेड़ा प्रीमियर लीग (KPL) क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन शिवपुरी के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड में दर्शकों ने दिनभर चले रोमांचक मुकाबलों का भरपूर आनंद लिया। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।

पहला मुकाबला बालाजी इलेवन मुरैना और आर.के. पेंथर के बीच खेला गया, जिसमें मुरैना की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला के पेंथर्स और मिक्स इलेवन जबलपुर के बीच हुआ, जिसमें जबलपुर की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। तीसरा मुकाबला जबलपुर और मुरैना के बीच खेला गया, जिसमें जबलपुर ने फिर से जीत दर्ज कर अपना दबदबा बनाए रखा। पहले मैच में मुख्य अतिथि के रूप में किशोर न्याय बोर्ड की पूर्व जिला उपाध्यक्ष शोभा पुरोहित, सपना शर्मा, रंजना पचौरी, सपना पांडे, वंदना चौवे, पत्रकार जयपाल जाट, दुर्गेश गुप्ता और रानू भार्गव उपस्थित रहीं। दूसरे मैच में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, समाजसेवी रानू रघुवंशी एवं पत्रकार आरती जैन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। तीसरे मैच के अतिथि मंडल में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केशव सिंह तोमर, पोहरी जनपद उपाध्यक्ष मुन्ना लाल रावत, वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश सिंह तोमर तथा पत्रकार मुकेश जैन शामिल रहे।

इन मुकाबलों का सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल “360 स्पोर्ट्स” पर देखा जा सकेगा।

इस भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट में विजेता टीम को ₹5 लाख, उपविजेता टीम को ₹2.5 लाख तथा मैन ऑफ द सीरीज को ₹41,000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी आकर्षक इनाम प्रदान किए जाएंगे।

टूर्नामेंट को आईपीएल की तर्ज पर आयोजित किया जा रहा है।

आयोजक: रवि प्रताप सिंह चौहान (करारखेड़ा)

कमेंटेटर: रोहित शर्मा (पन्ना)

एम्पायर: जोंटी ठाकुर, दीपक बाला

कमेटी सदस्य: शिवा धाकड़, मानवेन्द्र यादव, शिवा परमार, अवध प्रताप सिंह चौहान, राघवेन्द्र चौहान, शिवा बुंदेला, साविर खान, चाली राजा सहित अन्य ने व्यवस्थाओं में सहयोग दिया।

No comments: