---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, November 6, 2025

राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जितेन्द्र सिंह रघुवंशी बने प्रदेश उपाध्यक्ष


शिवपुरी
- नगर के मीडिया जगत से जुड़कर समाजसेवा और धर्म-कर्म के क्षेत्र में कार्यरत रहने वाले समाजसेवी जितेन्द्र रघुवंशी को उनके अनुकरणी कार्यों के चलते राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के द्वारा संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है और आशा व्यक्त की है कि मानव हितों को लेकर वह सतत कार्यरत रहेंगें और पीडि़त मानवता की सेवा में अग्रणीय रहकर मानव हितों के लिए कार्य करेंगें किसी भी रूप में वह मानव अधिकारों का हनन नहीं होनें देंगें और संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए संपूर्ण प्रदेश भर में दौरा कर संगठन को सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण कार्य करेंगें। यह मनोनयन राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अभिराज गुप्ता की अनुशंसा पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कुलदीप कुमार मिश्रा के द्वारा जितेन्द्र सिंह रघुवंशी को प्रदेश उपाध्यक्ष पर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधि एवं मानव अधिकार संगठन के अन्य प्रदेश पदाधिकारियों व जिलेवासियों ने प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर जितेन्द्र रघुवंशी को बधाईयां व शुभकामनाऐं प्रेषित की है। 

No comments: