आरटीओ और यातायात प्रभारी की संयुक्त कार्रवाई से वाहन संचालकों में हड़कंपशिवपुरी। दुर्घटना में कमी लाने के लिए शिवपुरी पुलिस द्वारा आरटीओ विभाग शिवपुरी के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए रात्रि में चलने वाली स्लीपर बसों को चेक किया, सुरक्षा मानकों को पूरा न पाए जाने पर 8 बसों पर चालनी कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में शिवपुरी पुलिस द्वारा यातायात नियम का पालन करने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सतत कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह के निर्देशन में यातायात पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवायी करते हुए रात्रि में संचालित स्लीपर बसों को चेक कर कार्यवाही की गायी है। इसके अलावा जिला मुख्यालय स्थित ग्वालियर वायपास पर भी वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। यहां आए दिन बसों में हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए सायं 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक आरटीओ एवं यातायात पुलिस द्वारा स्लीपर बसों की संयुक्त चेकिंग की गई। लगभग 25 बसों को चेक किया गया जिसमें 8 बसों पर चालानी कार्रवाई कर रूपये 16000 समन शुल्क वसूला गया।
आरटीओ श्रीमती रंजना सिंह ने बताया कि इस चैकिंग अभियान में ज्यादातर अग्निशामक यंत्र नहीं थे, कई बसों में थे लेकिन वह सही से कार्य नहीं कर रहे थे। आगजनी के समय लोगों की जान बचाने में अग्निशामक यंत्र अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। कई बसों में ओवरलोड सवारी भी पाई गई इसके बाद बसों पर चालानी कार्रवाई कर उन्हें समझाएं दी गई कि वह परमिट की शर्तों एवं यातायात नियमों का पालन करें। जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह के द्वारा समय-समय पर चैकिंग अभियान चलाकर नियमों की अव्हेलना करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

No comments:
Post a Comment