---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, November 13, 2025

हर बच्चा मुस्कुराए यही संकल्प है मध्य प्रदेश पुलिस का : टीआई जितेंद्र मावई



मुस्कान अभियान के तहत दून पब्लिक स्कूल में हुआ सेमिनार

शिवपुरी- मध्य प्रदेश पुलिस प्रशासन द्वारा संचालित मुस्कान अभियान के तहत दून पब्लिक स्कूल शिवपुरी में देहात थाना प्रभारी जितेंद्र मावई, सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह सेंगर, सब इंस्पेक्टर रविंद्र कुशवाहा द्वारा बच्चों को मुस्कान अभियान की अहमियत के बारे में जानकारी दी गई है।

थाना प्रभारी श्री मवई ने कहा की अगर कुछ गलत बात होती है तो पहले आप अपने माता-पिता एवं स्कूल के शिक्षकों को बताएं इसके बाद आप पुलिस की सहायता भी ले सकते हैं। सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह सेंगर ने शादी की सही उम्र नशा मुक्ति,  बाल मजदूरी, साइबर अपराध, के बारे में छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए जागरूक किया। इस अवसर पर एक फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया जिसमें बच्चों से जुड़े तमाम समस्याओं के हल को रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया गया था। बच्चों को 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर एवं हेल्पलाइन नंबर 112 के बारे में भी जानकारी दी गई। 

छात्र-छात्राओं को पोस्टर वितरित किए गए जिन पर हमारी शक्ति सब की समृद्धि, कानूनी तरीके से ही बच्चा गोद ले, नन्हे नन्हे हाथों को काम नहीं किताब दो जैसे संदेश लिखे हुए थे इन पोस्टर का प्रदर्शन छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम में टी आई जितेंद्र सिंह मावई, सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह सेंगर, सब इंस्पेक्टर रविंद्र कुशवाहा, हेड कांस्टेबल नरेश दुबे, सतीश चौधरी, सचेंद्र शर्मा, कांस्टेबल बलबीर सिंह, मिथुन कुशवाह, महिला कांस्टेबल कीर्ति शर्मा ने मध्यप्रदेश पुलिस प्रशासन द्वारा जारी मुस्कान अभियान के तहत बच्चों को सदैव खुश रहने के टिप्स दिए। आरंभ में दून पब्लिक स्कूल के संचालक डॉक्टर खुशी खान एवं शाहिद खान ने पुलिस अधिकारियों एवं पदाधिकारियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अखलाक खान ने किया।

No comments: