शिवपुरी-आयरलैंड के माननीय राजदूत केबिन केली के छतरी विजिट के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में दून पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं की भागीदारी के लिए सिंधिया रिसर्च सेंटर के प्रमुख अरुणांश बी,गोस्वामी ने प्रशंसा पत्र दिया है। समारोह में दून पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने माननीय राजदूत श्री केबिन केली को गुलदस्ता एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। श्री केविन केली ने प्रतीक चिन्ह को अपने दूतावास कार्यालय में स्मृति के तौर पर रखने की बात कही। तनीषा का सवाल-कोई आप्रवासी आयरलैंड का प्रमुख पद पा सकता हैसवाल जवाब सत्र में दून पब्लिक स्कूल की छात्रा तनीषा खान ने पूछा कि क्या कोई आप्रवासी इमीग्रेंट बड़े पद पर आयरलैंड में भी पहुंच सकता है इसके जवाब में श्री केली ने कहा कि आपका सवाल अच्छा है और आयरलैंड में भी कोई भी व्यक्ति अपनी योग्यता अनुसार पद पा सकता है। आयरलैंड के राजदूत ने भारतीय संस्कृति खान-पान की तारीफ की। दून पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स ऑफिसर समीर खान, निरंजन सर के साथ स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आयोजन में सक्रिय भागीदारी की। अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक श्री तरुण विश्वकर्मा ने सिंधिया रिसर्च सेंटर की ओर से आयोजन में भागीदारी करने वाले छात्र-छात्राओं एवं स्कूल डायरेक्टर्स को धन्यवाद दिया ।
शिवपुरी-आयरलैंड के माननीय राजदूत केबिन केली के छतरी विजिट के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में दून पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं की भागीदारी के लिए सिंधिया रिसर्च सेंटर के प्रमुख अरुणांश बी,गोस्वामी ने प्रशंसा पत्र दिया है। समारोह में दून पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने माननीय राजदूत श्री केबिन केली को गुलदस्ता एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। श्री केविन केली ने प्रतीक चिन्ह को अपने दूतावास कार्यालय में स्मृति के तौर पर रखने की बात कही। तनीषा का सवाल-कोई आप्रवासी आयरलैंड का प्रमुख पद पा सकता हैसवाल जवाब सत्र में दून पब्लिक स्कूल की छात्रा तनीषा खान ने पूछा कि क्या कोई आप्रवासी इमीग्रेंट बड़े पद पर आयरलैंड में भी पहुंच सकता है इसके जवाब में श्री केली ने कहा कि आपका सवाल अच्छा है और आयरलैंड में भी कोई भी व्यक्ति अपनी योग्यता अनुसार पद पा सकता है। आयरलैंड के राजदूत ने भारतीय संस्कृति खान-पान की तारीफ की। दून पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स ऑफिसर समीर खान, निरंजन सर के साथ स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आयोजन में सक्रिय भागीदारी की। अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक श्री तरुण विश्वकर्मा ने सिंधिया रिसर्च सेंटर की ओर से आयोजन में भागीदारी करने वाले छात्र-छात्राओं एवं स्कूल डायरेक्टर्स को धन्यवाद दिया ।

No comments:
Post a Comment